उत्तराखंडऋषिकेशदेहरादून

स्प्रिचुअल स्पीकर एवं आध्यामिक गुरु मास्टरजी हैप्पीनेस का संदेश लेकर ऋषिकेश पहुंचे 

रिपोर्ट _ कृष्णा रावत डोभाल

ऋषिकेश, कई देशों में अपने लेक्चर के माध्यम से जीवन जीने की कला सिखा रहे स्प्रिचुअल स्पीकर एवं आध्यामिक गुरु मास्टरजी हैप्पीनेस का संदेश लेकर ऋषिकेश पहुंचे और यहां गंगा तट पर अपने अनुयाइयों के साथ अपने अनुभव साझा किए।

गौरतलब है कि 2007 में आत्मबोध (ज्ञानोदय) प्राप्त करने के बाद से MAAsterG जीवन के वास्तविक उद्देश्य को समझने की दिशा में लगातार कार्य कर रहे हैं।

ऋषिकेश के जगन्नाथ आश्रम में एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने आज की प्रमुख सामाजिक समस्याओं पर प्रकाश डाला, विशेषकर युवाओं में तेजी से बढ़ रहे मानसिक तनाव, चिंता, अवसाद, नींद की परेशानियाँ, आत्मघाती विचार और नशे की लत जैसे विषयों पर अपने विचार रखे।

उन्होंने कहा कि जब हम आत्मा और जीवन के गहरे ज्ञान को समझ लेते हैं, तब हम अपने सच्चे स्व से जुड़ते हैं। यही जुड़ाव हमें हर परिस्थिति को स्वीकार करने की शक्ति देता है और यही स्वीकार्यता धीरे-धीरे हमें मानसिक शांति और आंतरिक रूपांतरण की ओर ले जाती है।

उनके अनुयाई बताते है कि सोशल मीडिया प्लेटफार्म से MAAsterG की वाणियाँ आज लाखों लोगों के जीवन में बदलाव ला चुकी हैं। उनकी बातों को सुनकर लोगों ने जीवन की कठिन से कठिन स्थितियों का सामना शांति और सहजता से करना सीखा है। वे इस बात के लिए जाने जाते हैं कि वे गूढ़ आध्यात्मिक विचारों को भी सरल, व्यावहारिक और रोज़मर्रा की भाषा में समझा देते हैं। उनकी शिक्षाएँ किसी धर्म या संप्रदाय तक सीमित नहीं हैं , बल्कि वे हर व्यक्ति से सीधे संवाद करती हैं, चाहे उसकी पृष्ठभूमि कुछ भी हो।

जल्द ही मास्टर जी अपने ऋषिकेश में एक शिविर कर के यहां के युवाओं को अपनी वाणी से संदेश देगे।

Related Articles

Back to top button