उत्तराखंडएक्सक्लूसिवदेहरादूनपर्यटनराष्ट्रीयरुद्रप्रयागलेटेस्ट कवरेज

सीएम धामी पहुंचे केदारनाथ धाम

6 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के केदारनाथ दर्शन की संभावना , मुख्यमंत्री ने लिया पुनर्निर्माण कार्यों का जायजा, प्रशासन के आला अधिकारी भी साथ

 

 

रिपोर्ट कृष्णा रावत डोभाल

रुद्रप्रयाग/ देहरादून , भगवान केदारनाथ धाम के दर्शन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 6 मई को आगमन को लेकर प्रशासन अपनी ओर से तैयारियों में जुटा हुआ है , हालांकि अभी तक पीएमओ से अधिकारिक रूप से दौरे का प्रोटोकॉल नहीं आया है।

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज सुबह केदारनाथ धाम पहुंच गए हैं और सीएम धामी ने केदारनाथ धाम में चल रहे पुनर्निर्माण कार्यों का जायजा भी लिया साथ में रुद्रप्रयाग प्रशासन और निर्माण एजेंसियों के अधिकारी भी मुख्यमंत्री को प्रोग्रेस रिपोर्ट बताते रहे।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बड़ी बारीकी से केदारनाथ में चल रहे निर्माण कार्यों को देखा और और चार धाम यात्रा पर आने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए समय से सारी व्यवस्थाएं बनाने के लिए अधिकारियों को आदेश भी दिए।

गौरतलब है कि इस बार देश भर से बड़ी संख्या में पर्यटक चार धाम की यात्रा पर आएगा को लेकर प्रशासन और सरकार किसी भी तरह की तैयारियों में कमी नहीं रहने देना चाहती है

Related Articles

Back to top button