जल्द ही दूसरे स्टेट से उत्तराखंड आने वाले वाहनों को देना होगा ग्रीन टैक्स
उत्तराखंड जल्दी अपने राज्य में प्रवेश करने वाले कमर्शियल और निजी वाहनों पर ग्रीन टैक्स लगाने की तैयारी कर रहा है जिससे राज्य में प्रवेश कर रहे अदर स्टेट के वाहनों को पर्यावरण की कीमत देनी पड़ेगी
रिपोर्ट _ कृष्णा रावत डोभाल
देहरादून , लंबे समय से उत्तराखंड में आने वाले निजी और कॉमर्शियल वाहनों को लेकर सवाल उठते रहे हैं उत्तराखंड हमेशा से ग्रीन बोनस के लिए केंद्र सरकार की ओर देखता रहा है लेकिन यह योजना कभी परवान नहीं चढ़ी अब खुद ही उत्तराखंड अपने राज्य में प्रवेश करने वाले निजी और कमर्शियल वाहनों को जो दूसरे राज्य से उत्तराखंड में आएंगे उन पर ग्रीन टैक्स का भार डालने जा रहा है जिससे राजस्व को बढ़ाया जा सके ।
दूसरे राज्यों से उत्तराखंड आने वाले वाहनों पर लगेगा एक फीसदी ग्रीन सेस, कैबिनेट में आएगा प्रस्ताव परिवहन विभाग बाहर से आने वाले कॉमर्शियल वाहनों से एंट्री टैक्स वसूल करता है, लेकिन अब कॉमर्शियल और निजी वाहनों से एक प्रतिशत ग्रीन सेस वसूला जाएगा।
दूसरे राज्यों से उत्तराखंड आने वाले वाहनों पर सरकार ग्रीन सेस लगाएगी। इसके लिए प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है, जो कि जल्द ही कैबिनेट की बैठक में लाया जाएगा। परिवहन मंत्री चंदन रामदास ने कहा कि यह सेस एक प्रतिशत रखा जाएगा।परिवहन विभाग बाहर से आने वाले कॉमर्शियल वाहनों से एंट्री टैक्स वसूल करता है, लेकिन अब कॉमर्शियल और निजी वाहनों से एक प्रतिशत ग्रीन सेस वसूला जाएगा। इसके लिए परिवहन विभाग सॉफ्टवेयर तैयार कर रहा है।