उत्तराखंड

बारिश से हरिद्वार जिले में हालात बेकाबू

लक्सर रुड़की और हरिद्वार में जलभराव ने बढ़ाई लोगों की मुसीबत , लोगों के घरों में घुसा पानी सड़कें तालाब जैसी , सोलानी नदी का पानी ढा रहा है कहर

रिपोर्ट _कृष्णा रावत डोभाल

हरिद्वार, लगातार हो रही बारिश ने हरिद्वार जिले में कहर दिखाना शुरू कर दिया है लक्सर रुड़की और हरिद्वार में जलभराव के चलते हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं , लोगों के घरों सड़कों और दुकानों में लबालब पानी भर गया है हर तरफ नजर आ रहा है तो पानी ही पानी जैसे जलमग्न हो रहा है शहर , इधर प्रशासन हरिद्वार लक्सर और रुड़की के हालात पर पूरी नजर बनाए हुए हैं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आपदा कंट्रोल रूम में लगातार अधिकारियों को निर्देश दे रहे हैं, यहां तक कि सेना से भी मदद लेने की बात की जा रही है और हेलीकॉप्टर के द्वारा राहत सामग्री प्रभावित क्षेत्रों में पहुंचाने की बात हो रही है।

अभी ताजा खबर के मुताबिक मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी खुद हालात का जायजा लेने हरिद्वार पहुंचेंगे और यहां उनके साथ आला अधिकारी भी मौजूद रहेंगे जिससे प्रभावितों को सही समय पर राहत और बचाव मिल सके।

गौरतलब है कि सोलानी नदी का तटबंध टूटने के कारण लक्सर और आसपास के क्षेत्र में हालात बाढ़ जैसे हो गए हैं नदी का पानी लगातार ग्रामीण क्षेत्रों में फैलता जा रहा है जिससे हर और पानी ही पानी नजर आ रहा है यहां तक की नेशनल हाईवे भी इसकी चपेट में आ गया है जिसमें आने जाने वालों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है बाइक और छोटे वाहनों को चद्दर की मदद से एनएच पर पार किया जा रहा है

मुख्यमंत्री लगातार हरदा कंट्रोल रूम से नजर बनाए हुए हैं और कुछ ही देर में हरिद्वार पहुंचकर वहां के हालत का जायजा लेंगे और तुरंत ही अधिकारियों को प्रभावितों की मदद के लिए उचित कदम उठाने के लिए मौके पर आदेश देंगे

Related Articles

Back to top button