एसआईटी ने मीडिया के सामने रखी केस की जानकारी
सभी साक्ष्य सुरक्षित, पहले ही कलेक्ट कर लिया थे साक्ष्य, जल्द लेगे आरोपियों की रिमांड, रिजॉर्ट से जुड़े सभी कर्मचारी संपर्क में
रिपोर्ट _ कृष्णा रावत डोभाल
ऋषिकेश, अंकिता हत्याकांड में लगातार मच रहे बवाल को देखते हुए , सरकार और पुलिस प्रशासन दोनों की जान आफत में है हालांकि पुलिस से केस एसआईटी को ट्रांसफर हो गया है और एसआईटी ही इस पूरे मामले की अब जांच कर रही है लेकिन विपक्ष के सवालों का जवाब लगातार मीडिया के अलग-अलग प्लेटफार्म से प्रशासन के लिए मुसीबतें खड़ी कर रहा है, चाहे वह साक्ष्यों को लेकर हो या रिजॉर्ट पर जेसीबी द्वारा तोड़फोड़ की घटना , जिस पर लेकर प्रशासन के साथ-साथ जनप्रतिनिधि भी लपेटे में आ रहे हैं इन्हीं सब मुद्दों को लेकर एसआईटी ने लक्ष्मण झूला थाने में एक प्रेस कॉन्फस करके अपने पक्ष को मीडिया के सामने रखा ।
क्या बोले एसआईटी टीम के सदस्य
अंकिता हत्याकांड में गठित एसआईटी टीम के सदस्य एएसपी शेखर सुयाल ने पत्रकारों को बताया कि अंकिता हत्याकांड का केस राजस्व विभाग से लक्ष्मण झूला थाने में 22 सितंबर को आने पर पुलिस द्वारा पहली आईओ की रिपोर्ट मैं घटना स्थल की प्रॉपर वीडियोग्राफी कर सभी साक्ष्य जुटा लिए गए थे,
इसके अलावा 23 सितंबर की सुबह एसएफएल की टीम द्वारा भी घटनास्थल पर सभी साक्ष्य को कलैक्ट कर सभी पुख्ता जानकारी को जताया गया।
इसके अलावा कल एसआईटी की टीम द्वारा भी पूरे रिसोर्ट की सघनता से जांच की गई और केस से संबंधित सभी जानकारी एवं मौजूद साक्ष्य का मिलान किया गया ।
उनका यह भी कहना था कि एसआईटी टीम रिसोर्ट के सभी कर्मचारियों के संपर्क में है और उनसे लगातार पूछताछ की जा रही है । एसआईटी की टीम समय-समय पर जरूरत पड़ने पर घटनास्थल पर जाकर जांच कर सकती है।
उन्होंने सोशल मीडिया और अन्य मीडिया माध्यमों से चल रही सभी भ्रामक खबरों में साक्ष्य मिटाने जैसी खबरों को गलत बताया गया ।
इसके अलावा उन्होने यह भी बताया कि जिस कमरे में आग लगाई गई वह रिसोर्ट से अलग फैक्ट्री के बाहर कमरा था।