उत्तराखंडएक्सक्लूसिवदेहरादूनपर्यटनरुद्रप्रयागलेटेस्ट कवरेज

सिरोंहबगड़ डेंजर जोन एक्टिव, यात्रा में खतरा

ब्रेकिंग न्यूज़_ बद्रीनाथ हाईवे पर सिरोबगड़ डेंजर जोन एक बार फिर से सक्रिय हो गया है। सिरोबगड़ का इतिहास अगर हम देखे तो ये बदरीनाथ हाइवे का बहुत पुराना और देश का सबसे खतरनाक भूस्खलन ( landslide zone ) क्षेत्र है।

 

देखिए वीडियो रिपोर्ट__

 

रिपोर्ट_ कृष्णा रावत डोभाल

रुद्रप्रयाग , उत्तराखंड के पहाड़ी जिलों में लगातार हो रही बारिश के कारण बद्रीनाथ हाईवे पर सिरोबगड़ डेंजर जोन एक बार फिर से सक्रिय हो गया है। सिरोबगड़ का इतिहास अगर हम देखे तो ये बदरीनाथ हाइवे का बहुत पुराना और देश का सबसे खतरनाक भूस्खलन ( landslide zone ) क्षेत्र है। यहां पर हर वर्ष कभी भी किसी भी मौसम में पहाड़ी से मलबा आता रहता है जिस कारण हाइवे बंद हो जाता है । हम बात करे तो इसमें BRO ( Border Roads Organisation) जैसी ऑर्गनाइजेशन भी इस जगह को ठीक नहीं कर पाई और अब देश की हाइवे कंपनियों का भी इस पर कोई बस नहीं चला है। सिरोबगड़ का ये भूस्खलन क्षेत्र एक बार फिर से सक्रिय हो गया है जिससे लगतार मलबा आने से बदरीनाथ हाइवे बंद होने से यात्रियों को पिछले 48 घंटे से दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वही जिला प्रशासन और हाइवे अथॉरिटी भी पूरी सतर्कता के साथ काम पर जुटी हुई है और यात्रा मार्ग को डाइवर्ट कर यात्रियों के वाहनों को शुरक्षित अन्य मार्गो से निकाल जा रहा है। 

डाइवर्ट मार्ग : 

जिससे बदरीनाथ हाइवे के बंद होने से यात्रियों के वाहनों की आवाजाही नहीं हो पा रही है, जबकि हल्के वाहनों की आवाजाही डुंगरीपंथ-खांखरा मोटरमार्ग से की जा रही है। भारी वाहनों की आवाजाही नहीं होने से रुद्रप्रयाग एवं चमोली जिले में आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति भी नहीं हो पा रही है। यहां पहाड़ी से लगातार पत्थर और मलबा गिर रहा है।

देखें वीडियो रुद्रप्रयाग सिरोबगड़ बदरीनाथ हाइवे जहा पर लगातार पहाड़ी से मलबा आ रहा है: 

Related Articles

Back to top button