सुबह से लोगों को हेली से आईटीबीपी मातली शिफ्ट किया जा चुका, कुछ लोगों को जौली ग्रांट भेजा गया है

रिपोर्ट _ कृष्णा रावत डोभाल
देहरादून, हर्षिल धराली में आई आपदा के बाद राहत बचाव कार्य निरंतर जारी है, सेना, आईटीबीपी, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ ,पुलिस समित सभी संबंधित एजेंसियों रेस्क्यू में युद्ध स्तर से जुटी हैं.
प्राप्त सूचनानुसार सुबह 10 बजे तक 274 लोगों को हेली से आईटीबीपी मातली शिफ्ट किया जा चुका है। रेस्क्यू किए गए लोगों को उनके गंतव्य पर भेजने से प्रबंध भी सुनिश्चित किए गए हैं। पहला चिनूक हर्षिल में लैंड कर गया है। इसमें एनडीआरएफ के जवान, एनडीआरएफ के उपकरण तथा अन्य आवश्यक सामग्री भेजी गई हैं।
उत्तरकाशी में सीएम धामी ने रेसक्यू कर लाए गए लोगों से मुलाकात कर हाल चाल जाना,सीएम धामी लगातार राहत बाचव कार्यों की खुद मॉनिटरिंग कर रहे है,पल पल के अपडेट के साथ दिशा निर्देश दे रहे हैं
रेस्क्यू कार्य एक नजर__..
अबतक कुल 274 लोगों का किया गया रेस्क्यू ,गंगोत्री, हर्षिल से वापस लाए गए लोग
गुजरात में 131, महाराष्ट्र के 123, एमपी के 21 यात्री
राजस्थान – 6, दिल्ली – 7, असम – 5 यात्री
कर्नाटक – 5, तेलंगाना – 3, पंजाब के 1 यात्री ,सभी लोग पूरी तरह सुरक्षित