ऋषिकेश , पूरे देश में आईपीएल क्रिकेट मैच की खुमारी लोगों के सिर चढ़कर बोल रही है आईपीएल क्रिकेट मैच मनोरंजन का साधन ही नहीं अपितु यह एक सट्टा कारोबार के रूप में भी काफी प्रचलित हो गया है। आईपीएल मैचों में सट्टेबाजी की खबरों के बीच ऋषिकेश में भी एक दुकान मालिक को अपने यहां आईपीएल मैच में सट्टा खिलाने के आरोप में मैचों में लगाए गए पैसे व दो मोबाइल फोन सहित दुकान मालिक को गिरफ्तार किया गया है।
एसओजी ग्रामीण प्रभारी चौकी श्यामपुर थाना ऋषिकेश उप निरीक्षक ओम कान्त भूषण ने बताया कि उन्हें मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई थी कि भल्ला फार्म संख्या 08 में चौहान प्रोविजनल स्टोर/दुकान का मालिक काफी समय से लगातार आईपीएल के मैचों में मोबाईल फोन के माध्यम से ऑन लाईन सट्टा चलाता आ रहा है, जिसका मोबाईल नम्बर 7017822074 है। आज भी वह अपनी दुकान में बैठकर आईपीएल ऑन लाईन सट्टा चला रहा है।
तत्काल ही उन्होंने रेलवे फाटक श्यामपुर में यातायात व्यवस्था में कार्यरत जगदम्बा प्रसाद को पुलिस टीम के साथ
संबंधित व्यक्ति व दुकान की तरफ बढ़े तो दुकान पर मौजूद सुनील चौहान पुत्र स्व0 शिवपाल सिंह निवासी भल्ला फार्म संख्या 8, श्यामपुर, थाना ऋषिकेश जनपद देहरादून उम्र 30 वर्ष , ने पुलिस टीम को आता देखकर मोबाईल फोन मे कुछ हरकतें कर, कोई चीज फेंकता दिखाई दिया व भागने का प्रयास करने लगा। जिसको दुकान के सामने पकड़ लिया। गिरफ्तार अभियुक्त सुनील चौहान के पास से 27,500/- (सत्ताईस हजार, पांच सौ रूपये), तथा दो मोबाइल फोन बरामद हुए हैं। पुलिस ने आरोपी को संबंधित धाराओं में गिरफ्तार करके जेल भेजा