शिरोमणि अकाली दल ने भी ठोकी ताल
अपराध और नशा मुक्त ऋषिकेश को लेकर उतरे जनता के बीच
रिपोर्ट_कृष्णा रावत डोभाल
ऋषिकेश , 2022 के महासंग्राम में ऋषिकेश विधानसभा से शिरोमणि अकाली दल (अ) ने अपने प्रत्याशी जगजीत सिंह जग्गा को चुनावी मैदान में उतारकर अल्पसंख्यक समाज में एक उम्मीद जगादी है , ऋषिकेश में पहली बार अकाली दल द्वारा अपना प्रत्याशी मैदान में उतारा गया है
शिरोमणि अकाली दल (अ) के ऋषिकेश विधानसभा प्रत्याशी जगजीत सिंह नशा मुक्त अपराध मुक्त सुंदर साक्षर ऋषिकेश , खुर्द बुर्द होती धर्मशालाएं और धार्मिक स्थल जैसे मुद्दों को लेकर जनता के बीच में है जगजीत सिंह जगह का कहना है कि ऋषिकेश के धार्मिक स्थान है और यहां की पहचान चार धाम यात्रा के साथ जुड़ी हुई है यहां के प्रवेश द्वार में प्राचीन काल से ही यात्रियों के रहने के लिए बड़ी संख्या में धर्मशाला हुआ करती थी जिसे भूमाफिया ने खुर्द बुर्द कर दिया है और राष्ट्रीय दल इन मुद्दों को दर किनारे करके जन भावनाओं के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं अगर जनता हम पर विश्वास जगाती है तो हम जनता की भावना का आदर करते हुए ऋषिकेश को उसके धार्मिक स्वरूप में लाने का काम करेंगे , अपराध मुक्त नशा मुक्त और साक्षर ऋषिकेश बनाने के लिए शिरोमणि अकाली दल (अ) प्रयासरत रहेगा
हमारी जनता से अपील है कि ऋषिकेश को बेहतर बनाने के लिए हमारा साथ दें , हमारा चुनाव चिन्ह ट्रक है जिस पर मोहर लगाकर जिताएंगे