उत्तराखंडदेहरादूनपर्यटनलेटेस्ट कवरेज

शारदा नदी बनेगी रिवर राफ्टिंग की डेस्टिनेशन

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चंपावत के टनकपुर में रिवर राफ्टिंग को बढ़ावा देने के लिए शारदा नदी पर 11 किलोमीटर रिवर राफ्टिंग करके कुमाऊं में एक नए एडवेंचर टूरिज्मडेस्टिनेशन की शुरुआत कर दी है, आने वाले दिनों में इंटरनेशनल रिवर राफ्टिंग चैंपियन का भी शारदा नदी पर आगाज कराया जाएगा

रिपोर्ट _ कृष्णा रावत डोभाल

टनकपुर , उत्तराखंड की पहाड़ी नदियों में एडवेंचर स्पोर्ट्स की संभावनाएं बढ़ रही है बशर्ते सरकार अगर इंफ्रास्ट्रक्चर पर पूरी तरह ध्यान दें और आवागमन की सुविधाएं आसान हो जाए तो आने वाले दिनों में उत्तराखंड की नदियां राज्य सरकार के साथ-साथ स्थानीय बेरोजगार युवाओं को रोजगार की अपार संभावनाएं दे सकती हैं।

इसका प्रत्यक्ष उदाहरण ऋषिकेश का राफ्टिंग उद्योग है जिसमें तकरीबन 16 से ज्यादा कंपनियां गंगा में रिवर राफ्टिंग करा रही  है जो सालों साल तरक्की की ऊंचाइयों को तय करता जा रहा है और यहां के पर्यटन का मुख्य आधार बनकर उभरा है जिसमें बड़ी संख्या में स्थानीय युवा और गढ़वाल क्षेत्र के युवा काम कर रहे हैं चाहे वह रिवर राफ्टिंग हो गाइड हो या फिर परिवहन कैंप और अन्य इससे जुड़े हुए व्यवसाय जो काफी फल-फूल रहे हैं , अब ऋषिकेश की तर्ज पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी टनकपुर ने भी रिवर राफ्टिंग की शुरुआत करने जा रही है जिससे कुमाऊं क्षेत्र में आने वाले पर्यटकों को एक नया डेस्टिनेशन एडवेंचर स्पोर्ट्स का मिल जाएगा ,टनकपुर की शारदा नदी मैं रिवर राफ्टिंग की संभावना को देखते हुए यहां शुरुआत की जा रही है और  सितंबर में यहाँ इंटरनेशनल रिवर राफ्टिंग चैंपियनशिप की शुरुआत होने जा रही है।

हिमालय से निकलने वाली महाकालीकाली नदी.. चम्पावत जिले के पंचेश्वर में आते ही शारदा नदी में तब्दील हो जाती है.. इसी शारदा नदी में सीएम पुष्कर सिंह धामी ने साहसिक खेलों को बढ़ावा देने और लोगों को रोजगार से जोड़ने के मकसद से नौ मार्च को 11 किलोमीटर की राफ्टिंग की है, शारदा नदी में रिवर राफ्टिंग की अपार संभावनाओं को देखते हुए ,इसी साल सितंबर में इंटरनेशनल रिवर राफ्टिंग चैंपियनशिप  की तैयारियां की जा रही है।

हर लाखों श्रद्धालु मां पूर्णागिरि धाम आते हैं और पूर्णा पर्वत के चरणों से ही शारदा नदी निकलती है.. ऐसे में धामी सरकार की कोशिश है, धार्मिक आस्था के साथ में क्षेत्र में साहसिक पर्यटन के रूप में शारदा नदी पर रिवर राफ्टिंग को भी बढ़ावा दिया जा सके।

Related Articles

Back to top button