उत्तराखंड के सातों सांसदों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की
ब्रेकिंग न्यूज_उत्तराखंड के सातों सांसदों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात कर , आगे की रणनीति पर किया विचार विमर्श , राज्य सभा चुनाव और मुख्यमंत्री पर लिया फीडबैक
रिपोर्ट_कृष्णा रावत डोभाल
नई दिल्ली , दिल्ली से बड़ी खबर उत्तराखंड के सांसदो ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ मुलाकात की , अब सवाल उठता है कि मुलाकात हुई तो क्या बात हुई , गौरतलब है कि उत्तराखंड राज्य भाजपा के लिए लकी साबित हो रहा है यहां की जनता का झुकाव बीजेपी और नरेंद्र मोदी के प्रति 2022 के चुनाव में भी देखने को मिला जब की प्रदेश में सरकार की स्थिति कई खामियों के बाद जनता के दिलों दिमाग से उतर गई थी , लेकिन मोदी के विकास मॉडल और गडकरी के काम ने उत्तराखंड के मतदाताओं पर ऐसा असर डाला की पूरा उत्तराखंड मोदीमय हो गया ।
सूत्रों के मुताबिक उत्तराखंड में मुख्यमंत्री चयन और आगामी राज्य सभा इलेक्शन को देखते हुए भी सांसदों का शीर्ष नेतृत्व से मिलना और फीडबैक देना इसकी वजह माना जा रहा है हालांकि पार्टी इसे चुनावी जीत के बाद शीर्ष नेतृत्व का धन्यवाद और बधाई देने पर जोर दे रही है,
उत्तराखंडसे बीजेपी के लोकसभा के 5 सांसद व राज्यसभा के सांसदो ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाक़ात की । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से संसद भवन में प्रधानमंत्री कार्यालय में हुई मुलाक़ात ।
2022 के पांच राज्यों में से चार राज्यों में बीजेपी की पूर्ण बहुमत से हुई बंपर जीत के बाद उत्तराखंड के सातों सांसदों ने प्रधानमंत्री मोदी और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को बधाई दी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भाजपा संगठन की एकता की जीत बताया तो वही भापजा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने जनता का आभार जताया