वरिष्ठ रंगकर्मी, फिल्म डॉक्यूमेंट्री मेकर श्रीश डोभाल का जयपुर में सम्मान
उत्तराखंड विभूषण से सम्मानित वरिष्ठ रंगकर्मी , फिल्म एवं डॉक्यूमेंट्री मेकर श्रीश डोभाल को मिला आर्ट एंड कल्चर में इस बार का गोल्डन अचीवर अवार्ड मिला वरिष्ठ रंगकर्मी श्रीश डोभाल को जयपुर में आयोजित जयपुर समिट 2022 में राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र ने किया गोल्डन अचीवर अवार्ड से सम्मानित
रिपोर्ट _ कृष्णा रावत डोभाल
ऋषिकेश, आर्ट एंड कल्चर में इस बार का गोल्डन अचीवर अवार्ड मिला वरिष्ठ रंगकर्मी श्रीश डोभाल को, जयपुर में आयोजित
जयपुर समिट 2022 में राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र द्वारा विभिन्न छेत्रो में अपने कार्य से अपनी अलग छाप छोड़ने वाले विशेष व्यक्तियों को गोल्डन अचीवर सम्मान से नवाजा गया।
ऋषिकेश के रहने वाले वरिष्ठ रंगकर्मी राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त श्रीश डोभाल को 2022 का गोल्डन अचीवर सम्मान मिला है , श्रीश डोभाल ने राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय से शिक्षा प्राप्त करी है और पुणे फिल्म इंस्टीट्यूट से फिल्म डायरेक्शन का डिप्लोमा प्राप्त किया है 80के दशक में उत्तराखंड से एनएसडी में प्रवेश की शुरुआत करने का गौरव भी श्रीश डोभाल और हिमानी शिवपुरी को जाता है , उत्तराखंड में मॉडर्न थियेटर नीव रखने की शुरुआत भी श्रीश डोभाल ने 1990 में अपनी फैलोशिप के दौरान शैलनट की स्थापना से करी थी , जी आज भी उत्तराखंड के 13 जिलों में थिएटर और रंगकर्म को जिंदा रखे हुए है और इस संस्था ने कई बुद्धिजीवी पत्रकार , रंगकर्मी कवि पेंटर उत्तराखंड के विरासत के रूप में दिए ।
राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कई भाषाओं में नाटकों की प्रस्तुति एवं उनका लेखन भी श्रीश डोभाल के योगदान को आगे बढ़ाता है , देश सबसे प्रतिष्ठित एक्टिंग संस्थान राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय की चयन समिति में भी श्रीश डोभाल नई प्रतिभाओं को प्रवेश दिलाते रहते हैं ,
ऋषिकेश में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी माधव राम डोभाल के घर में जन्मे श्रीश डोभाल की प्रारंभिक शिक्षा टिहरी के चांबा क्षेत्र से हुई है और इससे आगे की पढ़ाई देहरादून से हुई है, रंग मंच के प्रति इतना जुनून था कि सरकारी नौकरी को त्याग कर अपना पूरा जीवन रंगकर्म को समर्पित करने वाले श्रीश डोभाल को हार्दिक बधाई।
एक नजर श्रीश डोभाल के कार्य पर