सेल्फी ने ली जान, पहाड़ों पर रहे सावधान
रुद्रप्रयाग जिले की घटना, सेल्फी लेते -लेते खाई में गिरा युवक। तोता घाटी के पास हुई धटना।
रिपोर्ट _हरेंद्र नेगी
रुद्रप्रयाग , एक फिर सेल्फी बनी मौत का कारण ताजा मामला ऋृषिकेश बद्रीनाथ राष्ट्रृीय राजमार्ग पर दोपहर कुछ यात्रि तोता घाटी के पास रूके उनमें से एक युवक सेल्फी खिचने लगा पहले पैराफिट से सटा था लेकिन धीरे-धीरे कैमरे की रेंज आने के चक्कर में गहरी खाई में गिर गया। उसके साथ के लोगों ने मार्ग पर चल रहे लोगों को रूकवाया और उनसे कहा कि हमारा एक साथी खाई में गिर गया है। जब उनसे पूछा गया तो उन्होने बताया कि वह सेल्फी लेने के चक्कर में नीचे खाई में गिर गया है लोगों ने पुलिस को सूचना दी
उक्त सूचना प्राप्त होने पर SDRF पोस्ट ब्यासी से रेस्क्यू टीम हेड कांस्टेबल सुरेंद्र सिंह के हमराह तत्काल घटनास्थल पर पहुंची। गहरी खाई में उतरकर टीम द्वारा युवक तक पहुंच बनाई गई ।
गौरतलब है कि बदरीनाथ हाईवे पर तोताघाटी के पास उक्त युवक नाम मिंटू पुत्र दिलीप मंडल निवासी दिल्ली कैंट प्रह्लाद पुर गांव पालम दिल्ली , उम्र 29 वर्ष सेल्फी लेते वक्त गहरी खाई में गिर गया था। इस हादसे में युवक की मौत मौके पर ही हो गयी ।
एसडीआरएफ की टीम द्वारा मृतक के शव को बरामद कर जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया।
फोटो में स्पष्ट दिखाई दे रहा है कि घायल व्यक्ति कितने नीचे खाई में गिरा हुआ है। जिस स्थान पर यह व्यक्ति गिरा वह स्थान तोता घाटी कहा जाता है और ऋृषिकेश बद्रीनाथ मार्ग पर पड़ने वाली घाटी सबसे खतरनाक स्थान है। इस लिए सावधान रहे सर्तक रहे सेल्फी जीवन के लिए मुसीबत न बन जाय।
़