रिपोर्ट _कृष्णा रावत डोभाल
ऋषिकेश/ जोली , उत्तराखंड में अपनेकामों से कम समय में अपनी एक अलग पहचान बना चुके एसडीआरएफ के जवानों को विशेष पुलिस मेडल से सम्मानित किया जाएगा , 15 अगस्त को पुलिस प्रशासन अपने जवानों को कार्य छेत्र में विशेष योगदान के लिए सम्मानित करेगा।
पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड द्वारा 15 अगस्त 2024 को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर SDRF के 05 अधिकारियों/कर्मचारियों को विशिष्ट कार्य के लिए सराहनीय सेवा सम्मान चिन्ह प्रदान किये जाने की घोषणा की गई है।
श्रीमती रिधिम अग्रवाल, पुलिस महानिरीक्षक, SDRF एवम सेनानायक, SDRF मणिकांत मिश्रा द्वारा सम्मान चिन्ह हेतु SDRF कार्मिकों को शुभकामनाएं दी गयी व भविष्य में भी पूर्ण समर्पण व कर्तव्यनिष्ठा से कार्य किये जाने हेतु प्रेरित किया गया।
इन को मिलेगा विशिष्ट कार्य के लिए सराहनीय सेवा सम्मान चिन्ह ….
1) निरीक्षक श्री जगदम्बा प्रसाद
2) निरीक्षक श्री कविंद्र सजवाण
3) आरक्षी विपिन आर्य
4) आरक्षी मातबर सिंह
5) आरक्षी देवेंद्र सिंह