उत्तराखंडऋषिकेशएक्सक्लूसिवदुनियादेहरादून
नीचे गंगा ऊपर खड़ी चढ़ाई एसडीआरएफ ने बचाई विदेशी की जान
विदेशी पेड़ पर फंसा , नीचे गंगा और 500 मीटर खड़ी चढ़ाई, एसडीआरएफ ने बचाई जान
रिपोर्ट _कृष्णा रावत डोभाल
ऋषिकेश,
ऋषिकेश के तपोवन छेत्र में एक विदेशी पेड़ पर फंस गया, नीचे गंगा नदी थी और ऊपर 500 मीटर की खड़ी चढ़ाई ऐसे में उतरना मुस्किल था,जिसकी सूचना एसडीआरएफ को मिली टीम ने मौके पर पहुंच कर रेस्क्यू किया, टीम द्वारा रोप से रेपलिंग कर व्यक्ति तक पहुंच कर व्यक्ति को सुरक्षित तरीके से रोप से अटैच कर टीम द्वारा सकुशल सुरक्षित स्थान तक लाया गया तथा जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया।
रेस्क्यू किये गये व्यक्ति का नाम
Vitali Podobed s/o Victor
country Belarus
एसडीआरएफ टीम _ विदेशी के बचाव के लिए टीआरएफ दल वाला की टीम मौके पर पहुंची जिसमें अर्जुन पवार, किशोर कुमार, रविंद्र नेगी, सुमित नेगी और पंकज बिष्ट ने सराहनीय काम किया , जिसके लिए एसडीआरएफ टीम को पहाड़ दस्तक की ओर से बधाई