रिपोर्ट _कृष्णा रावत डोभाल
ऋषिकेश , जिला पँचायत क्षेत्र खदरी खड़क माफ की ग्राम सभा खदरी खड़क माफ को सांसद आदर्श ग्राम घोषित किये जाने के बाद हरिद्वार लोकसभा क्षेत्र के सांसद डॉ रमेश पोखरियाल निशंक में गाँव के सामुदायिक मिलन केंद्र ‘अपणु भवन’ में विभिन्न विभागीय अधिकारियों की बैठक ली।
भारी बरसात के बाद भी मुख्य विकास अधिकारी झरना कमठान सहित जिले के अधिकारियों ने बैठक में प्रतिभाग किया।गाँव की दशा बदलने और ग्रामीणों की समस्याओं के निदान को लेकर सांसद हरिद्वार लोकसभा क्षेत्र द्वारा न केवल अधिकारियों को निर्देशित किया गया बल्कि डॉ निशंक ने आदर्श ग्राम की परिकल्पना को साकार करने के लिए सामाजिक संगठनों,जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों द्वारा दिये सुझावों के क्रियान्वयन पर जोर देते हुए कहा कि घोषणा से आदर्श ग्राम की परिकल्पना नहीं की जासकती है।इसके लिए अधिकारियों को जनता से समन्वय स्थापित कर संपर्क बनाना होगा।जिलाधिकारी देहरादून की अध्यक्षता में गठित जिला गंगा सुरक्षा समिति के नामित सदस्य पर्यावरण सचेतक विनोद जुगलान ने कहा कि 26 एमएलडी एसटीपी के निकट लगभग 33 एकड़ पर बने पाँच ऑक्सीडाईजेशन तालाब खाली पड़े हैं।जिन पर नौकायान जैसे साहसिक खेलों सहित राज्य स्तर का मत्स्य पालन प्रशिक्षण केंद्र की स्थापना से सैकड़ों युवाओ को रोजगार की प्राप्ति होगी।सरकार को राजस्व मिलेगा।लेकिन विभागीय अधिकारी जिलाधिकारी के निर्देशों के बाद भी आपसी समन्वय स्थापित नहीं करते हैं।परिणामस्वरूप सुझाव धरातल पर नहीं उतर पाते हैं।मामले की गम्भीरता और महत्व का संज्ञान लेते हुए सांसद डॉ रमेश पोखरियाल निशंक ने जिला मत्स्य पालन विकास अधिकारी विनोद यादव को तुरंत मौका मुआयना करने के निर्देश दिए।जिसका त्वरित पालन करते हुए समिति सदस्य विनोद जुगलान के साथ निरीक्षण किया गया।मत्स्य पालन अधिकारी ने कहा कि शीघ्र ही रिपोर्ट सौंप दी जाएगी।हाथी सहित वन्यजीवों से सुरक्षा को विनोद जुगलान ने सुझाव दिया कि गाँव की सीमा पर बायोफेन्सिंग राम बाँस का पौधरोपण कराया जाए जो हर साल विकसित होता जाएगा।अति संवेदनशील स्थानों पर स्थायी समाधान के लिए सौर ऊर्जा बाड़ और हाथी सुरक्षा दीवार का निर्माण किया जाए।जिसका डीएफओ देहरादून नीतीश मणि त्रिपाठी ने संज्ञान लेते हुए नवम्बर माह में नई योजना में प्रस्ताव संस्तुति की बात की।स्थानीय हैप्पी होम स्कूल की संवन्यक प्रतिभा सरन एवं विद्यार्थियों ने खादर को जाने वाली सड़क की बदहाल स्थिति को सुधरवाने का आग्रह किया।स्कूल प्रबंधन ने कहा कि हर साल बर्षात में लोक निर्माण के अधिकारी निरीक्षण कर बर्षात के बाद सड़क निर्माण की बात करते हैं लेकिन धरातल पर कुछ नहीं हो रहा है।लोक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता धीरेंद्र कुमार ने कहा कि सड़क निर्माण के लिए बजट संस्तुति हेतु साशन को लिखा गया है।बजट आते ही सड़क निर्माण शुरू होगा। जिला शिक्षा अधिकारी राजेन्द्र सिंह रावत को निर्देशित करते हुए सांसद निशंक ने कहा कि गाँव में राजकीय इण्टर कालेज में शिक्षकों से समन्वय स्थापित कर विद्यालय को आदर्श विद्यालय बनाने के प्रयास करें।ताकि विद्यार्थियों को उच्च गुणवत्ता की शिक्षा प्राप्त हो सके।उन्होंने कहा कि जनता और अधिकारियों के बीच संवाद होना बहुत जरूरी है।बिना ग्रामीणों योगदान के बिना आदर्श ग्राम की परिकल्पना साकार नहीं होसकती है।कार्यक्रम के बाद जिला पँचायत सदस्य संजीव चौहान की ओर से प्राकृतिक जल स्रोत के समीप पौध रोपण का कार्यक्रम रखा गया था।बदहाल सड़कों की शिकायत की वास्तविकता को जानने के लिए पौध रोपण स्थल तक सांसद गाँव की कीचड़ भरी सड़कों पर पैदल निकल पड़े।लगभग पाँच सौ मीटर चलकर उन्होंने सड़कों की बदहाल स्थिति को देखा।उन्होंने पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को कहा कि किसी भी गाँव के विकास के लिए सड़क प्रथम आवश्यकता है।इस ओर प्राथिमकता से ध्यान देने की जरूरत है।उन्होंने कहा कि गाँवों में लोग दूध सब्जी जैसी आवश्यक वस्तुओं को खरीदने को मजबूर हैं।इसके लिए कहीं न कहीं हम लोगों को जिम्मेदारी लेनी होगी।सांसद हरिद्वार ने स्थानीय निवासी विनोद जुगलान से गाँव के नाम को लेकर जानना चाहा तो जुगलान ने बताया कि यह गंगाजी का पहला उपजाऊ मैदान है खादर से ही खदरी बना है।उन्होंने कहा कि कृषि एवं उद्यान विभाग की जिम्मेदारी है कि इस क्षेत्र को विकसित करने में किसानों को सहयोग करें।साथ ही मुख्य विकास अधिकारी झरना कमठान को निर्देशित किया कि क्षेत्र में किसी भी प्रकार का कोई अनियोजित विकास कार्य न होने पाए।गंगा तटीय क्षेत्र में जैविक खेती को बढ़ावा देने के साथ साथ अवैध रूप से हो रही प्लाटिंग को पूर्ण रूप से प्रतिबन्धित किया जाए।मौके पर मुख्य विकास अधिकारी झरना कमठान,प्रभागीय वनाधिकारी नीतीश मणि त्रिपाठी, परियोजना निदेशक जिला विकास विभाग विक्रम सिंह,तहसीलदार चमन सिंह,विकास खण्ड अधिकारी जगत सिंह,वन क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश देवेंद्र सिंह पुण्डीर,सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता डीसी उनियाल,एसडीओ अनुभव नौटियाल, स्वजल परियोजना की ब्लॉक अधिकारी मंजू जोशी,ग्राम प्रधान संगीता थपलियाल,जिला गंगा सुरक्षा समिति सदस्य पर्यावरण विद विनोद जुगलान,पूर्व ग्राम प्रधान सरोप सिंह पुण्डीर,जिला पंचायत सदस्य संजीव चौहान,सांसद सोशल मीडिया प्रभारी मनजीत सिंह राठौर,भाजपा नेता रविन्द्र राणा,दिनेश पयाल, क्षेत्र पँचायत सदस्य श्रीकान्त रतूड़ी,ईश्वर सिंह,विरोजनी गौड़,विमला देवी,कमला नेगी, आशा चौहान,मीना कुकरेती,जीत राम,सुनील चंदोला सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थितरहे कार्यक्रम का संचालन संयुक्त रूप से जिला पंचायत सदस्य संजीव चौहान एवं पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष शांति प्रसाद थपलियाल ने किया।