कावड़ यात्रा के लिए रूट प्लान तैयार
अगर आप 14 जुलाई के बाद हरिद्वार होते हुए यात्रा कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए महत्वपूर्ण है , कावड़ यात्रा के मद्देनजर जारी हुआ रूट प्लान
रिपोर्ट _ कृष्णा रावत डोभाल
हरिद्वार , 14 जुलाई से शुरू होने वाली विश्व प्रसिद्ध कावड़ यात्रा के लिए पुलिस प्रशासन अपनी तैयारियों में जुट गया है , कावड़ियों का दबाव ऋषिकेश और हरिद्वार में देखा जाता है जिसको लेकर हरिद्वार पुलिस ने यातायात प्लान जारी किया है अगर आप भी इन डेट्स में यात्रा करने जा रहे हैं तो आपके लिए खबर काफी महत्वपूर्ण है
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा. योगेंद्र सिंह रावत ने यातायात प्लान का सख्ती से पालन कराने के निर्देश दिए हैं। कांवड़ मेले के नोडल अधिकारी व एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार ने बताया कि प्लान के मुताबिक ही पुलिसकर्मियों की ड्यूटियां लगाई जाएंगी।
कांवड़ मेला 2022 को लेकर यातायात डायवर्जन प्लान :
1- दिल्ली से देहरादून/ऋषिकेश जाने वाले सभी छोटे बड़े वाहनों को प्राथमिक तौर पर रामपुर तिराहे से देवबन्द से गागलहेडी होते हुए छुटमलपुर बिहारीगढ़ से देहरादून तथा
ऋषिकेश को डायवर्ट किया जायेगा।
2- हरिद्वार सीमा में प्रवेश किये हुये दिल्ली से देहरादून / ऋषिकेश जाने वाले सभी छोटे, बड़े वाहनों को बिझौली से NH 344 से भगवानपुर से मण्डावर से छुटमलपुर बिहारीगढ़ से देहरादून तथा ऋषिकेश की तरफ डायवर्ट किया जायेगा।
3- दिल्ली-मेरठ – मु0नगर से आने वाले वाहन मु०नगर से मंगलौर से नगला इमरती से सर्विस लेन से डायवर्ट कर लण्ढौरा से लक्सर से सुल्तानपुर से फेरूपुर से जगजीतपुर से एस०एम० तिराहा से डायवर्जन कर शनि चौक से मातृसदन से दक्षद्वीप पार्किंग से दाहिने होते हुए शमशान घाट पुल से बैरागी कैम्प पार्किंग हेतु डायवर्ट किया जायेगा।
4_
यमुनानगर-सहारनपुर से हरिद्वार आने वाले वाहन NH-344 भगवानपुर से सालियर हाईवे से बिझौली से सर्विस लेन होते हुए NH-334 से नगला इमरती से डायवर्ट कर लण्ढौरा से लक्सर होते हुए जगजीतपुर से S.M. तिराहा से डायवर्जन कर शनि चौक से मातृसदन से दक्षद्वीप पार्किंग से दाहिने होते हुए शमशान घाट पुल से बैरागी कैम्प पार्किंग हेतु डायवर्ट किया जायेगा।
5. यदि मंगलौर में या नगला इमरती में यातायात का दबाव होता है तो यातायात को पुरकारजी से डायवर्जन कर खानपुर चैक पोस्ट होते हुए लक्सर से सुल्तानपुर से फेरूपुर से जगजीतपुर से S.M. तिराहा से डायवर्जन कर शनि चौक से मातृसदन से दक्षद्वीप पार्किंग से दाहिने होते हुए शमशान घाट पुल से बैरागी कैम्प पार्किंग हेतु डायवर्ट किया जायेगा।
6. मुरादाबाद, बिजनौर, नजीबाबाद की ओर से आने वाले ट्रैक्टर ट्राली / बस व अन्य वाहनों को 4.2 किमी० से डायवर्ट कर गौरीशंकर पार्किंग एवं नीलघारा पार्किंग में लाया जायेगा।
7. देहरादून से दिल्ली, मेरठ, मु०नगर की ओर जाने वाले वाहन डाटकाली मन्दिर टनल से बिहारीगढ़, छुटमलपुर होते हुए दिल्ली की ओर जायेगें।