उत्तराखंडएक्सक्लूसिवदेहरादूनलेटेस्ट कवरेज

सीबीएसई की 12वीं की परीक्षा में ऋषिकेश का टॉपर

ब्रेकिंग__ ऋषिकेश के अभिनव उनियाल ने सीबीएसई की 12वी की परीक्षा में 99.6 प्रतिशत अंक प्राप्‍त किए अभिनव डीएसबी इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल के छात्र हैं। अभिनव 500 में 498 अंक प्राप्‍त किए

 

रिपोर्ट _कृष्णा रावत डोभाल

ऋषिकेश , गत वर्षो की भांति इस बार भी ऋषिकेश नहीं शिक्षा के क्षेत्र में अपना परचम लहराए रखा , श्यामपुर स्थित डीएसबी इंटरनेशनल स्कूल के छात्र ने सीबीएसई की 12वीं की परीक्षा में अच्छे अंक लाकर एक बार फिर ऋषिकेश का नाम रोशन किया है ।

 सीबीएसई 12 वीं की परीक्षा में 99. 6 अंक हासिल कर ऋषिकेश क्षेत्र में टापर रहे डीएसबी इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल श्यामपुर के छात्र अभिनव उनियाल साफ्टवेयर इंजीनियर बन कर देश की सेवा करना चाहते हैं। अभिनव ने सफलता का यह मुकाम बिना ट्यूशन पड़े हासिल किया है।

घोषित परीक्षा परिणामों में अभिनव उनियाल ने पांच विषयों में शत-प्रतिशत और एक विषय में 98 प्रतिशत अंक हासिल कर कुल 99. 6 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं। मध्यमवर्गीय परिवार से आने वाले अभिनव उनियाल ऋषिकेश के श्यामपुर गुमानीवाला अमित ग्राम निवासी हैं।
इनके पिता राम प्रसाद उनियाल पुर्तगाल के एक होटल में शेफ हैं। मां जसोदा उनियाल ग्रहणी हैं। छोटे भाई अरनिम ने दसवीं की परीक्षा दी है। मूल रूप से विलेश्वर चमियाला टिहरी गढ़वाल निवासी अभिनव उनियाल का सपना साफ्टवेयर इंजीनियर बनकर देश की सेवा करना है।
बड़ी बात यह है कि अभिनव ने सफलता का यह मुकाम बिना ट्यूशन पड़े हासिल किया है। उन्होंने बताया कि विद्यालय के बाद वह स्वयं घर में पढ़ाई करते थे। विद्यालय के चेयरमैन ब्रह्म स्वरूप ब्रह्मचारी महाराज, प्रधानाचार्य शिव सहगल ने मेधावी अभिनव की इस सफलता पर उन्हें शुभकामनाएं देते हुए कहा कि अन्य विद्यार्थियों को भी इनसे प्रेरणा लेने की जरूरत है।

Related Articles

Back to top button