भव्य होगा ऋषिकेश नगर निकाय का शताब्दी वर्ष
100 साल के जश्न की तैयारी शुरू , धूमधाम के साथ मनाया जाएगा ऋषिकेश नगर निकाय का शताब्दी वर्ष 2 दिन रहेगी सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम
रिपोर्ट _कृष्णा रावत डोभाल
ऋषिकेश , अपनी स्थापना के 100 साल पूरे करने जा रहा है ऋषिकेश का नगर निकाय, 100 साल के सफर में ऋषिकेश नगर पालिका ने नोटिफाइड एरिया से लेकर नगर निगम तक का सफर तय किया है , इस सफर में शहर की अनेक यादे ऋषिकेश नगर पालिका से जुड़ी रही है , जैसे जैसे शहर विकसित होता गया वैसे वैसे नगरपालिका का स्वरूप भी बढ़ता चला गया , आज ऋषिकेश उत्तराखंड के प्रमुख पर्यटन स्थल के रूप में जाना जाता है और इसके जिम्मेदारी ऋषिकेश नगर निगम बखूबी से संभाल भी रहा है ।
नगर पालिका के इन 100 सालो को एक शताब्दी समारोह के रूप में मानने के लिए नगर निगम की मेयर ने एक प्रेस वार्ता के दौरान समारोह में होने वाले कार्यक्रमों की जानकारी साझा करी, जिसमें ऋषिकेश नगर से जुड़े सभी लोगों का सहयोग नगर निगम को मिल रहा है और ऋषिकेश नगर निगम क्षेत्र में रहने वाली विभिन्न संस्कृतियों को भी इस शताब्दी समारोह से जोड़ा गया है ऋषिकेश एक ऐसा शहर है जहां अलग-अलग संस्कृतिया विकसित हुई है गढ़वाल पूर्वांचल पंजाब और अन्य प्रांतों का प्रतिनिधित्व भी ऋषिकेश में देखने को मिलता है कुछ ऐसा ही शताब्दी समारोह के रंगारंग कार्यक्रम में भी नजर आएगा ।
शताब्दी वर्ष में क्या होंगे कार्यक्रम…..
ऋषिकेश की मेयर अनीता मंमगाई और निगम के अधिशासी अधिकारी राहुल गोयल समेत बोर्ड के सदस्यों के साथ शताब्दी वर्ष के कार्यक्रमों की शुरुआत ध्वजा रोहन के साथ की गई , इसके बाद भव्य गंगा आरती करके नगर निगम मां गंगा के आशीर्वाद के बाद अन्य कार्यक्रमों की शुरुआत करेगा
आइए डालते हैं नजर नगर निगम में होने वाले कार्यक्रमों पर……
9 नवंबर 2022
मैराथन दौड़ , रस्साकशी , विद्यालय बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम , पंजाबी नाइट्स और पंजाब का खानपान
भोजपुरी संगीत की पूर्वांचली छटा
10 नवंबर 2022 द्वितीय दिवस
स्वच्छता दौड़ , खो-खो कार्यक्रम , सम्मान समारोह कार्यक्रम _स्वतंत्रता संग्राम सेनानी परिवार नगरपालिका परिवार एवं ऋषिकेश की प्रतिभाओं का सम्मान
रात्रि 8:00 बजे से गढ़वाल रत्न श्री नरेंद्र सिंह नेगी नाइट्स
नगर निगम की मेयर अनीता मंमगाई ने बताया है कि ऋषिकेश नगर की जनता और आसपास के क्षेत्र की जनता नगर निकाय शताब्दी समारोह में सादर आमंत्रित हैं , यहां ऋषिकेश की संस्कृति से जुड़े हुए स्टॉल और प्रदर्शनी भी लगाई जाएंगी , ऋषिकेश प्रेस क्लब फोटो प्रदर्शनी के रूप में ऋषिकेश की छटा को दिखायेगा जिसमें बड़ी संख्या में ऋषिकेश से जुड़े शौकिया और प्रोफेशनल फोटोग्राफर शिरकत करेंगे ।