रिपोर्ट _कृष्णा रावत डोभाल
देहरादून ,वरिष्ठ पत्रकार और राज्य आंदोलनकारी योगेश भट्ट ने बुधवार को उत्तराखंड के सूचना आयुक्त के पद की शपथ ली। राज्यपाल ले.जन. (रिटा.) गुरमीत सिंह ने एक सादे समारोह में योगेश भट्ट को सूचना आयुक्त की शपथ दिलाई।
आपको बता दें कि हाल ही में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने योगेश भट्ट को उत्तराखंड के सूचना आयुक्त के पद पर नियुक्त किया था। सीएम की अध्यक्षता में बनी चयन समिति ने शासन को प्राप्त आवेदनों पर उनका चयन किया है। समिति में नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य और कैबिनेट मंत्री चंदनराम दास शामिल हैं। उनका कार्यकाल पद ग्रहण करने के दिन से अगले तीन साल तक रहेगा। योगेश की नियुक्ति पर तमाम पत्रकारों और राज्य आंदोलनकारी संगठनों से उन्हें बधाई दी है।
योगेश भट्ट राज्य के वरिष्ठ पत्रकार हैं और देश के बड़े मीडिया संस्थानों में कार्य कर चुके हैं।इसके साथ ही योगेश भट्ट हमेशा से विभिन्न मंचों पर राज्य के लोगों की आवाज को उठाते रहें हैं।योगेश भट्ट का सूचना आयुक्त के पद पर कार्यकाल तीन वर्ष का होगा।