
रिपोर्ट _ कृष्णा रावत डोभाल
ऋषिकेश, वेंडिंग डेस्टिनेशन के लिए उत्तराखंड खासकर ऋषिकेश तेजी से लोगों के बीच में अपनी पहचान बनाता जा रहा है, यहां के गंगा तट और राजा जी पार्क की लोकेशन डेस्टिनेशन वेडिंग में चार चांद लगा रही है यही कारण है देश भर से प्री वेड शूटिंग और वेडिंग के लिए लोग उत्तराखंड का रुख कर रहे है आज हम भी आप को एक ऐसी वेंडिंग में ले चलते है जिसने अपनी खूबसूरती के चलते सोशल मीडिया में अपनी पहचान बनाई है यह शादी है ऋषिकेश के सचदेवा परिवार की बेटी सान्या सचदेवा की शादी की जिस ने अपनी अलग पहचान बनाई है ।

जहां प्रसिद्ध नृत्यागना सान्या सचदेवा मेरठ के इंडस्ट्लिस्ट उदित छाबड़ा के साथ परिणय सुूत्र में बंध गई । तीन दिन तक चले इस विवाह समारोह में परंपरा,कला, संगीत और आधुनिक भव्यता का अद्रत संगम देखने को मिला। विवाह की रस्में राजाजी नेशनल पार्क स्थित रिजॉर्ट में वैदिक मंत्रोच्वार के बीच हुई।
हल्दी समारोह स्विमिग पूल में आयोजित किया गया, जो पूरे विवाह का आकर्षण कैंद्र रहा । दुल्हन सान्या सचदेवा ने अपने क्लासिकल नृत्य से सभी का मन मोह लिया। साथ ही उत्तराखंड की संस्कृति और संगीत के साथ साथ ट्रेंडी पंजाबी सॉन्ग ने सबका मन मोह लिया।
परिणय सूत्र में बंधे सान्या सचदेवा और उदित का कहना है कि ऋषिकेश के गंगा तट पर शादी का अनुभव हमेशा जीवन भर याद रहेगा, शादी में संस्कृति आध्यात्म और मानसिक शांति ने हमारी शादी को यादगार बना दिया।
वहीं लड़की के पिता के के सचदेवा का कहना है कि ऋषिकेश में वेडिंग आपके जेब और बजट के साथ ही अपनी दिव्यता और सुंदरता के चलते एक अलग ही रूप में ढल कर यादगार बन जाती है।
खानपान सहित उत्तराखंड की संस्कृति की झलक का समावेश देखने लायक था। अगर आप भी अपने परिवार की शादी को यादगार बनाना चाहते है तो ऋषिकेश डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए एक यादगार जगह के रूप में आपके बजट में फिट हो सकता है।



