रिपोर्ट _ कृष्णा रावत डोभाल
डोईवाला थानों, आसमान को छूते सोने के दाम में आज आदमी सोना खरीदने के लिए लाखो रुपए खर्च कर देता है, ऐसे में अगर गले की भारी सोने की चैन कहीं गिर जाए तो आदमी उस समय को लेकर लगातार परेशान रहता है, कुछ ऐसा ही हुआ ऋषिकेश के प्रतिष्ठित व्यापारी बिछौना के अमित गोयल के परिवार के साथ जो थानों में बने ईको पार्क में घूमने गए थे, पार्क ने घूमते समय उनकी पत्नी के गले से सोने की चैन पार्क में कहीं गिर गई जिस को काफी ढूंढा लेकिन नही मिली , पिकनिक का सारा मजा किरकिरा हो गया निराश होकर परिवार वापस ऋषिकेश लोट आया।
अचानक दो साल बाद थानों रेंज से मिली सूचना पर परिवार थानों रेंज पहुंचा….
थानों रेंज अधिकारी एन एल डोभाल से मुलाकात की वही पुरानी फोटो से चैन का मिलान किया गया तो यह वही चैन थी जो इको पार्क में गिर गई थी और रेंज अधिकारी एन डोभाल ने सोने की चेन को महिला मेघा गोयल और पति अमित गोयल को लौटा दी , थानों रेंज के कर्मचारियों की ईमानदारी और रेंज अधिकारी के कर्तव्य की मिसाल ने गोयल परिवार को खुशियां लौटा दी।
चैन मिलने पर मेघा के पति अमित गोयल ने बताया कि उन्होंने एक बार चैन के मिलने की आस खो दी थी लेकिन कुछ लोगों की ईमानदारी के चलते यह चैन उन्हें एक बार फिर वापस मिल गई है और सोने की चेन मिलने के बाद भी उन्हें विश्वास नहीं हो रहा था की जिस चैन की उम्मीद वह खो चुके थे वह चैन एक बार फिर उनकी पत्नी के गले में पहुंच गई है और उन्होंने रेंज अधिकारी एन एल डोभाल के अलावा कर्मचारी और स्टाफ का भी तहे दिल से धन्यवाद अदा किया जिनकी बदौलत और ईमानदारी के चलते उन्हें लाखों की कीमत की सोने की चेन वापस मिल गई है ।
ईमानदारी आज भी जिंदा है समय समय पर ऐसे लोग आगे आते है जो समाज के विकृत होते चेहरे को अपनी ईमानदारी से पुरानी पहचान दिलाने के लिए लगातार जुटे रहते है उसी में थानों के रेंज अधिकारी एन एल डोभाल और उनकेएल यूद्वारा तैयार किए गए ईको पार्क के कटीर्मचारी भी है, ऐसे सभी नायकों को पहाड़ दस्तक लाइव का सलाम …

