ऋषिकेश एम्स के मरीजों को जल्द मिलेगी एयर एंबुलेंस की सुविधा
ऋषिकेश से एयर एंबुलेंस (Air Ambulance) सेवा जल्द ही शुरू होने जा रही है. नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने यह जानकारी दी.
रिपोर्ट _ कृष्णा रावत डोभाल
दिल्ली , उत्तराखंड का ऋषिकेश स्तित ऑल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस AIIMS जल्द ही एयर एंबुलेंस देने वाला राज्य का पहला संस्थान बनने जा रहा है जो मरीजों को एयर एंबुलेंस की सेवा भी उपलब्ध कराएगा ।
ऋषिकेश से एयर एंबुलेंस (Air Ambulance) सेवा जल्द ही शुरू होने जा रही है. नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने यह जानकारी दी.
सिंधिया ने यहां ऑल इंडिया मैनेजमेंट एसोसिएशन (एआईएमए) के 49वें राष्ट्रीय सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा, जल्द ही एयर एंबुलेंस सेवा शुरू होने जा रही है. एम्स ऋषिकेश के लिए आगामी कुछ हफ्तों में इसके लिए प्रस्ताव मंगाए जाएंगे ताकि समय रहते लोगों की जिंदगी बचाने के लिए हेलीकॉप्टर्स का इस्तेमाल किया जा सके.
उन्होंने कहा, हम हेलीकॉप्टर इमरजेंसी मेडिकल सेवाओं के लिए सड़क एवं परिवहन मंत्रालय और स्वास्थ्य मंत्रालय के साथ मिलकर काम कर रहे हैं. हम सड़क दुर्घटना पीड़ितों को सीधे राजमार्गों से हवाई मार्ग के जरिए समय रहते सीधे अस्पताल पहुंचा सकते हैं. इसके लिए हमने एम्स ऋषिकेश को चुना है.
बता दें कि मंत्रालय ने अपनी इस पायलट परियोजना के लिए एयर ऑपरेटर्स से एक्सप्रेशन ऑफ इंट्रेस्ट (ईओआई) पत्र मंगाए हैं, जो एम्स ऋषिकेश को छह महीने तक एयर एंबुलेंस की सुविधा दे सकें. इसके लिए सिंगल इंजन या ट्विन इंजन हेलीकॉप्टर्स का इस्तेमाल किया जा सकता है.
सिंधिया ने कहा कि इन हेलीकॉप्टर्स का इस्तेमाल दुर्घटना पीड़ितों की कीमती जिंदगी को बचाने के लिए समय रहते मेडिकल सेवा देने के लिए किया जाएगा.