रिपोर्ट _कृष्णा रावत डोभाल
ऋषिकेश, ऋषिकेश एम्स अब जल्द ही एक नए रंग रूप में नजर आएगा अपने तीसरे दीक्षांत समारोह के अवसर पर केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री मनसुख मांडविया ने उत्तराखंड की स्वास्थ्य सेवाओं को और विस्तार दे दिया है , अब एम्स में ऋषिकेश में आने वाले क्रिटिकल मरीजों के लिए केंद्र सरकार 100 करोड रुपए के बजट से 150 बेड का क्रिटिकल केयर यूनिट तैयार कर रही है जो अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होगा अब पढ़िए खबर विस्तार से__

एम्स ऋषिकेश में आज अपना तीसरा दीक्षांत समारोह मना रहा है , जिसमें केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री मनसुख मांडविया ने ऋषिकेश एम्स में संचालित हो रहे हैं विभिन्न कोर्सों के1041 छात्र छात्राओं को दीक्षांत समारोह में डिग्री प्रदान की , इस अवसर पर बोलते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री ने कहा कि ऋषिकेश एम्स लगातार स्वास्थ्य सेवा में उत्तराखंड सहित आसपास के क्षेत्र को सेवाएं दे रहा है और आज के दिन केंद्र सरकार की तरफ से नेशनल हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर मिशन के तहत 150 बेड का क्रिटिकल हेल्थ केयर यूनिट बनाया जाएगा, 100करोड़ से अधिक के बजट से बनने वाला यह यूनिट उत्तराखंड सहित आसपास के क्षेत्र में अपनी हेल्थ सेवाएं देगा जिसे उत्तराखंड में एक नई शुरुआत होगी , जिससे उत्तराखंड सहित उत्तर प्रदेश हिमाचल और आसपास के क्षेत्रों से आने वाली मरीजों को तुरंत ही अत्याधुनिक मेडिकल सेवा मिलेगी।
केंद्र सरकार का पूरा फोकस उत्तराखंड पर है और यहां की स्वास्थ्य सेवाओं को पटरी पर लाना हमारी प्राथमिकता है , स्वास्थ्य के क्षेत्र में ऋषिकेश एम्स मील का पत्थर बनता जा रहा है जिसमें उत्तराखंड और आसपास के राज्यों को बेहतर मेडिकल सेवाएं मिल रही है और यहां से बढ़कर निकलने वाले छात्रों को एक सुनहरा भविष्य में मिल रहा है हम आशा करते हैं कि यह छात्र-छात्राएं जल्द ही मेडिकल सेवा के क्षेत्र में अपनी सेवाएं मरीजों को देने लगेंगे जिससे देश में स्वास्थ्य सेवाओं को और अधिक बल मिलेगा।
दीक्षांत समारोह में केंद्रीय मंत्री और केंद्रीय राज्य परिवार कल्याण स्वास्थ्य मंत्री सहित उत्तराखंड के स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत और कैबिनेट मंत्री और स्थानीय विधायक प्रेमचंद अग्रवाल शामिल हुए जिन्हें एम्स के निदेशक प्रोफ़ेसर मीनू सिंह ने स्वागत करते हुए ऋषिकेश एम्स के बारे में बताया ।