ऋषिकेश ऋषिकेश में संचालित 19 वेंडिंग प्वाइंट नोटिस पार्किंग, यातायात अवरुद्ध करने,ध्वनि प्रदूषण के मामलों में करवाही पुलिस ऐक्ट के तहत 4 के किए चालान
रिपोर्ट _ कृष्णा रावत डोभाल
ऋषिकेश, रविवार देर शाम भीषण सडक दुर्घटना के बाद पुलिस ने 19 वेडिंग पॉइंट्स को नोटिस जारी किया है. चतावनी के साथ. कोतवाली पुलिस के अनुसार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के निर्देशो पर ऋषिकेश पुलिस द्वारा ऋषिकेश क्षेत्र में स्थित वेडिंग पॉइंट्स में चेकिंग अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान वेडिंग प्वाइट स्वामियो/संचालको को चेतावनी दी गयी कि शादी समारोह के दौरान वाहनो की पार्किंग/यातायात अवरूद्ध /ध्वनि प्रदूषण के नियमो का उल्लंघन किया गया तो पुलिस अधिनियम व बी0एन0एस0 की सुसंगत धाराओ में कार्यवाही की जायेगी साथ ही सभी वेडिग प्वाइट के स्वामियो/संचालको को नोटिस निर्गत किये गये तथा मानकों के अनुरूप वेडिंग पॉइंट्स में पार्किंग व अन्य व्यवस्थाये न करने वाले वेडिंग पॉइंट्स पर कार्यवाही हेतु सम्बन्धित विभाग को पत्राचार किया जा रहा है।
नोटिस का विवरण-
(1) 19 वेडिगं पोइंटों को 19 नोटिस तामील किये गये
(2) पुलिस एक्ट के अंतर्गत कुल 04 चालान से 1000/- रुपए संयोजन शुल्क