रिपोर्ट_ कृष्णा रावत डोभाल
हरिद्वार , आज गंगा दशहरा बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है हरिद्वार, ऋषिकेश सहित तमाम गंगा घाटों पर आस्था की डुबकी लगाई जा रही है ।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज हरिद्वार दौरे पर रहे जहां उन्होंने कनखल के जगत गुरु आश्रम पहुंचकर शंकराचार्य स्वामी राज राजेश्वराश्रम से मुलाकात कर आशीर्वाद लिया। उपचुनाव में जीत के बाद मुख्यमंत्री पहली बार हरिद्वार पहुंचे थे। मुख्यमंत्री के दौरे के दौरान भाजपा नेताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि आज गंगा दशहरा के पावन अवसर पर हुए मां गंगा का आशीर्वाद लेने आए हैं उन्होंने सभी श्रद्धालुओं और गंगा भक्तों को शुभकामनाएं दी और कहा कि उन्होंने मां गंगा से प्रदेश की खुशहाली के लिए मां गंगा से कामना की है। चार धाम यात्रा पर बात करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार का उद्देश्य है कि यात्रा में पहुंच रहे श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की दिक्कत ना हो यात्रा सरल सुगम और सुखद हो।