रिपोर्ट_कृष्णा रावत डोभाल
ऋषिकेश ,श्री भरत मंदिर के स्वर्गीय महंत अशोक प्रपन्नाचार्य महाराज की स्मृति में लगाए गए रक्तदान शिविर में कुल मिलाकर 306 यूनिट रक्त एकत्र किया गया
जिसमें से हीमोग्लोबिन की कमी एनीमिया और उच्च रक्तचाप तथा डायबिटीज के कारण रक्तदान नहीं कर पाये ।रक्तदान की 306 यूनिट का आंकड़ा अपने आप में ऋषिकेश में एक कीर्तिमान स्थापित हो गया है।। 306 यूनिट में आईएमए के द्वारा 122 यूनिट जौली ग्रांट हॉस्पिटल 140 यूनिट और शांति प्रपन्न शर्मा राजकीय चिकित्सालय ने 44 यूनिट रक्त एकत्र किया गया ।
निर्मल आश्रम के संत जोत सिंह महाराज और राम सिंह महाराज , डा विजय धस्माना ने शिविर का उदघाटन किया , और रक्तदाताओं को रक्तदान के लिये प्रेरित किया।
श्री भरत मन्दिर के महन्त वत्सल प्रपन्नाचार्य महाराज ने कहा कि रक्तदान से सड़क दुर्घटनाओं से ग्रस्त व्यक्ति, एनीमिया पीड़ित, गर्भवती महिलाओं आदि के जीवन को बचाया जा सकता है ।रक्तदान शिविर के संयोजक पार्षद राजेन्द्र प्रेमसिंह बिष्ट ने कहा कि एक यूनिट रक्तदान से चार लोगों के जीवन को बचाया जा सकता है,हमे प्रत्येक तीन माह में नियमित रक्तदान करना चाहिए क्योंकि रक्तदान का कोई अन्य विकल्प नही है।
इस अवसर पर भरत मंदिर स्कूल सोसायटी के सचिव हर्षवर्धन शर्मा,महन्त वत्सल प्रपन्नाचार्य महाराज, महापौर अनीता ममगाईं, गीता कुकरेती,वरुण शर्मा ,राजेन्द्र प्रेम सिंह बिष्ट,गोविन्द सिंह रावत,डीबीपीएस रावत,दीपक भारद्वाज,विवेक शर्मा,प्रवीण रावत,महन्त रवि शास्त्री,महन्त लक्ष्मण ,जिला पंचायत संजीव चौहान,दीपिका शर्मा ,हर्ष व्यास, पार्षद लव काम्बोज, चेतन चौहान, जयेश राणा,राकेश मियां, संजय बिष्ट,शकुंतला शर्मा,यमुना प्रसाद, भाजपा जिला मंत्री पंकज शर्मा, महेंद्र वर्मा, त्रिपाठी,लखविंदर सिंह,डॉ सुनील दत्त थपलियाल,रंजन अंथवाल, आदि उपस्थित थेः।