रिपोर्ट _कृष्णा रावत डोभाल
ऋषिकेश, ऋषिकेश के रहने वाले अजीत चांदना और श्रीमती सुनीता चांदना के बेटे राम चांदना ने आईसीएससी बोर्ड की 10 वी परीक्षा में 98.6 प्रतिशत अंकों के साथ मेरिट में नाम बनाते हुए A ग्रेड हासिल किया, राम ने अपनी मेहनत का पूरा श्रेय अपने परिवार और गुरुजनों के दिया है और बताया है कि माता पिता के सहयोग से और स्कूल के टीचर्स के गाइडेंस से परीक्षा में अच्छे नंबर लाने में मदद मिली ।
राम के पिता अजीत चांदना का का कहना है कि राम ने रानीपोखरी में स्तित ली ग्रांड इंटरनेशनल स्कूल में 10 वी कक्षा मे पढ़ते हुए मेरिट में अपना स्थान बनाया है जिसकी सफलता पर पूरे परिवार को खुशी है। राम की मां सुनीता चांदना का कहना है कि बेटे ने अपनी मेहनत से मेरिट में स्थान बनाया है, जिस पर उनको नाज है ।