डोईवाला में महापंचायत में गरजे राकेश टिकैत
किसानों की 1 इंच भी भूमि नहीं जाने देंगे , जल्द ही विरोध के लिए निकालेंगे ट्रैक्टर रैली , वही मुख्यमंत्री ने ऐसे किसी भी प्रस्ताव से इंकार किया और कहा किसानों की सहमति से ही बनेगा ऐसा कोई भी प्रस्ताव
रिपोर्ट _कृष्णा रावत डोभाल
डोईवाला , कई दिनों से लामबंद हो रहे किसानों को आज डोईवाला में महापंचायत के जरिए किसान यूनियन के राकेश टिकैत का समर्थन मिला, जिसे देखते हुए सरकार भी तुरंत ही बैकफुट पर आ गई , शहरी विकास मंत्री डोईवाला में इंटीग्रेटेड टाउनशिप की भूमिका बनाते रहे गए और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ऐसी किसी भी संभावना से इंकार कर दिया ,
डोईवाला में प्रस्तावित इंटीग्रेटेड
देहरादून में सीएम पुष्कर सिंह धामी ने मीडिया को कहा कि डोईवाला में ऐयरोसिटी का कोई प्रस्ताव राज्य सरकार नें नहीं भेजा है कुछ लोग बेवजह की राजनीती कर रहे है , सरकार किसानों की सहमति के बिना कोई भी कदम नहीं उठागी।किसान और स्थनीय लोगों की राय के बाद ही कोई बनेगा प्रस्ताव बनेगा ।
इधर इंटीग्रेटेड टाउनशिप के विरोध में आज डोईवाला में महापंचायत का आयोजन किया गया है, महापंचायत में किसान नेता राकेश टिकैत ने भी शिरकत करके डोईवाला के किसानों को संबोधित किया, राकेश टिकैत ने कहा कि वो किसानों की एक इंच जमीन भी नहीं जाने देंगे ।
भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि बीजेपी सरकार किसान विरोधी है, जो किसानों की जमीनों को सस्ते दामों पर खरीद कर पूंजीपतियों को देने की तैयारी कर रही है, लेकिन पूरे भारत का किसान एकजुट है और डोईवाला के किसानों के साथ खड़ा है. राकेश टिकैत का कहा कि किसानों की एक इंच भी जमीन किसी को नहीं लेने देंगे ।
गोरतलब है डोईवाला और काशीपुर में सूबे की धामी सरकार नई टाउनशिप बनाए जा रही है। जिसका चौतरफा विरोध शुरू हो गया है। डोईवाला के स्थानीय लोग और किसान सरकार की योजना के विरोध में उतर आये हैं। किसानों का आरोप है कि सरकार डोईवाला के कई गांव के किसानों की जमीनें अधिग्रहण कर उसमें एरो सीटी बनाना चाहती है, जिससे कृषि भूमि पूरी तरह खत्म हो जाएगी, ऐसे में कृषि पर निर्भर रह कर अपनी जीविका चलाने वाले लोग पूरी तरह बेरोजगार हो जाएंगे, इसी को लेकर हजारों किसान सरकार का विरोध कर अपना आक्रोश व्यक्त कर रहे हैं।
इस पूरे मामले को लेकर भा. कि. यू. के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकेट ने कहा कि हम पूरी तरह किसानों के साथ है, ओर हम सभी साथ मिलकर डोईवाला को उजड़ने से बचाएंगे, इसके लिए अगर ट्रैक्टर रैली की भी जरूरत होगी तो हम वह रैली भी करेंगे।