उत्तराखंडदेहरादून

रायवाला डकैती का मास्टर माइंड गिरफ्तार

घर में महिलाओं को बंधक बनाकर हुई डकैती के मामले में फरार चल रहा आरोपी हुआ गिरफ्तार -चार अन्य साथियों के साथ डकैती को दिया था अंजाम

 

 

रिपोर्ट_ सूरज मणि सिल्सवाल

ऋषिकेश , रायवाला पुलिस ने एसओजी ग्रामीण की संयुक्त टीम के साथ हरिपुर कला क्षेत्र मे हुई डकैती मे फरार चल रहे अभियुक्त को रोहिणी दिल्ली से गिरफ्तार किया ।

थानाध्यक्ष रायवाला भुवन चंद्र पुजारी ने बताया कि 15 फरवरी को पूजा कश्यप पुत्री रमेश कश्यप निवासी – हरिपुर कला थाना रायवाला द्वारा दी गयी लिखित तहरीर कि सुवह के समय वह अपने परिवार के साथ अपने घर गंगा कालोनी हरिपुरकलां पर मौजूद थी । तो देर रात्रि को 3-4 अज्ञात लोगों ने घर के गेट का ताला‌ तोडकर वह‌अंदर घुस गये ,और मम्मी रामरती के साथ मारपीट करके कान के सोने के कुंडल कान फाडकर छीन लिये तथा आलमारी मे रखी पायल ,नाक की पिन और घर का कुछ सामान व 10 हजार रू0 लूट कर भाग गये थे । 

पीड़िता द्वारा दी गयी, लिखित तहरीर के आधार पर थाना रायवाला पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया था ।

थाना क्षेत्र में हुई घटना मे सीसीटीवी फुटेज चैक करने पर पाया गया था , कि घटना को 4-5 लोगों द्वारा अंजाम दिया गया ,जो कि एक डकैती की घटना थी । जिस कारण मुकदमा उपरोक्त मे लूट की धाराओं मे तब्दील करते हुए डकैती मे दर्ज किया गया था । जिसके 8 मार्च को उपरोक्त घटना मे संलिप्त 3 आरोपीयों‌ को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया था । और फरार चल रहे एक आरोपी की गिरफ्तारी के लिए गठित पुलिस टीम ने हुए सर्विलांस से फरार अभियुक्त कोहिनूर उर्फ मोटा निवासी भरत विहार गली न0 28 बेगमपुर रोहिणी दिल्ली की लोकेशन उसके घर (दिल्ली ) मे मिली । जिस पर तत्काल पुलिस टीम को भरत विहार गली न0 28 बेगमपुर रोहिणी दिल्ली रवाना किया गया । पुलिस टीम‌‌ने दिल्ली पंहुच कर स्थानीय पुलिस को घटना के संवध मे अवगत कराकर साथ लेकर संबंधित स्थान को रवाना हुए । भरत विहार गली न0 28 बेगम पुर मे पंहुच कर दविश दी गयी तो उपरोक्त फरार अभियुक्त अपने निवास स्थान पर मौजूद‌ था ।

Related Articles

Back to top button