छठ महोत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रम रद्द सार्वजनिक छठ पूजन समिति लिया फैसला
रिपोर्ट _ कृष्णा रावत डोभाल
ऋषिकेश, छठ महोत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रम रद्द
सार्वजनिक छठ पूजन समिति त्रिवेणी घाट के अध्यक्ष रामकृपाल गौतम ने बताया कि अल्मोड़ा में हुई सड़क दुर्घटना में बड़ी संख्या में मृत हुए लोगों को लेकर समिति सदस्य आहत है। इसके अलावा पद्मभूषण और पद्मश्री सम्मानित बिहार की लोक गायिका शारदा सिन्हा के निधन से भी समिति सदस्य आहत हैं। शारदा सिन्हा छठ के गीतों को लेकर भी प्रसिद्ध थी। ऐसे में समिति सदस्यों ने छठ में होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों को रद्द कर दिया है। अब समिति द्वारा सिर्फ धार्मिक अनुष्ठान किए जा रहे हैं।
गौरतलब है कि ऋषिकेश की सार्वजनिक छठ पूजा समिति कई सालों से ऋषिकेश के त्रिवेणी संगम पर छठ महापर्व का आयोजन करती आ रही है , जिसमें बड़ी संख्या में देशभर के अलग-अलग राज्यों से श्रद्धालु पूजा के लिए ऋषिकेश पहुंचते हैं और यहां भोजपुरी गायक गायिकाएं अपने सांस्कृतिक कार्यक्रमों को पेश करते है, जिससे ऋषिकेश का पूरा माहौल पूर्वांचली संस्कृति में रंग जाता है और दूर दूर से आए श्रद्धालुओं को गंगा तट पर पूर्वांचल की बयार में समय का पता भी नहीं चलता।