प्रियंका ने दून में बीजेपी पर साधा निशाना
जनसभा व वर्चुअल रैली को संबोधित किया
रिपोर्ट_ कृष्णा रावत डोभाल
देहरादून , 2022 के चुनाव के लिए उत्तराखंड के चुनावी महासंग्राम में चुनावी स्टार प्रचारक उतरने लगे हैं इसी क्रम में कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव एवं स्टार प्रचारक प्रियंका गांधी बुधवार को देहरादून पहुंची। यहां पहुंचकर उन्होंने एक चुनावी जनसभा व वर्चुअल रैली को संबोधित किया। उन्होंने चारधाम बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री यमनोत्री को नमन कर अपने संबोधन की शुरुआत की।
कांग्रेस की स्टार प्रचारक प्रियंका गांधी ने उत्तराखंड में भाजपा द्वारा किए गए कार्यों और वादों पर निशाना साधा और कहा कि भाजपा वाले लगातार वादे तो करते हैं लेकिन वादा कभी पूरे नहीं करते , महंगाई और बेरोजगारी चरम पर है और आम आदमी इन की नीतियों से परेशान है ऐसे में कॉन्ग्रेस मजबूती के साथ उत्तराखंड में इनका मुकाबला कर रही है प्रियंका गांधी ने जनता से अपील करी की कांग्रेसी उम्मीदवारों को बड़ी संख्या में जीताये जिससे आगे चलकर जनता की समस्याओं को समाधान करने वाली सरकार बन सके