हरिद्वार ऋषिकेश में कॉरिडोर की तैयारी
काशी विश्वनाथ की तर्ज पर ऋषिकेश हरिद्वार में बनेगा भव्य कॉरिडोर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलकर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने रखा अपना ड्रीम प्रोजेक्ट
रिपोर्ट _ कृष्णा रावत डोभाल
नई दिल्ली, जल्द ही ऋषिकेश और हरिद्वार की सूरत टूरिज्म के लिए बदलने वाली है , अपने दिल्ली दौरे में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करके पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए हर की पौड़ी और ऋषिकेश में काशी और उज्जैन की तर्ज पर कॉरिडोर निर्माण की योजना बताई है जिसे प्रधानमंत्री ने भी पसंद किया है।
गौरतलब है कि ऋषिकेश और हरिद्वार साल भर धार्मिक यात्राओं और पर्यटकों के गंगा स्नान के लिए सजे रहते हैं लेकिन सबसे बड़ी समस्या यहां पहुंचने वाले यात्रियों को जाम और भीड़भाड़ की देखने में नजर आती है खासकर ऋषिकेश एक ऐसी जगह है जहां विश्व भर का पर्यटक योग अध्यात्म और भारतीय संस्कृति को जानने के लिए पहुंचता है लेकिन बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर ना होने के चलते प्रेरकों को घंटों जाम की मुसीबत का सामना करना पड़ता है इसी को देखते हुए उत्तराखंड सरकार आने वाले दिनों में ऋषिकेश में काशी और उज्जैन की तर्ज पर एक भव्य कॉरिडोर का निर्माण करने जा रही है जिससे यात्रियों को गंगा घाटों पर आसानी से पहुंचने में मदद मिलेगी साथ ही अतिक्रमण पर भी लगाम लगेगी ।
लंबे समय से ऋषिकेश वासी सरकार से हरिद्वार की तर्ज पर ऋषिकेश के त्रिवेणी संगम का विकास करने की मांग कर रहे हैं लेकिन मामला हर बार फाइलों में अटका रहता है लेकिन प्रधानमंत्री के सामने पुष्कर सिंह धामी ने अपनी योजना को जब रखा तो यहां के त्रिवेणी घाट के हालात भी सुधरने की उम्मीद बनने लगी है
उत्तराखंड महिला आयोग के अध्यक्ष कुसुम कंडवाल ने ऋषिकेश में काशी उज्जैन की तर्ज पर बनने जा रहे पुष्कर सिंह धामी के ड्रीम प्रोजेक्ट का स्वागत करते हुए इसे ऋषिकेश के पर्यटन में मील का पत्थर बताया ।
वही संत समाज से महंत रवि प्रपन्नाचार्य ने कहां कि हम लंबे समय से त्रिवेणी संगम पर हर की पौड़ी के तर्ज पर विकास की मांग कर रहे हैं मुख्यमंत्री के इस प्रोजेक्ट में हर की पौड़ी की तर्ज पर ऋषिकेश के विकास होने की उम्मीद थी बन रही है जिस का संत समाज दिल से आभारी है।
ऋषिकेश नगर निगम की मेयर अनीता मंमंगाई का कहना है कि मुख्यमंत्री की ऋषिकेश में कॉरिडोर बनाने का प्रोजेक्ट यहां आने वाले देश विदेश के श्रद्धालुओं के लिए एक अनमोल तोहफा होगा , जिससे ऋषिकेश में भी पर्यटकों को घूमने के लिए एक नया अनुभव मिलेगा पूरा नगर निगम मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री का आभार प्रकट करता है।