रिपोर्ट _ कृष्णा रावत डोभाल
चमोली,11 अक्टूबर , विश्व प्रसिद्ध सिखों के पवित्र धाम श्री हेमकुंड साहिब और लोकपाल लक्ष्मण जी के कपाट शीत काल के लिए विधि विधान से बंद कर दिए गए हैं। इस पावन अवसर के साक्षी बनने के लिए करीब दो हजार से ज्यादा तीर्थयात्री हेमकुंड पहुंचे। इस दौरान श्रद्धालुओं ने जो बोले सो निहाल के जयकारे लगाए। इस साल हेमकुंड साहिब में 176015 तीर्थयात्रियों ने मत्था टेका।
चमोली जिले में समुद्रतल से 15225 फीट की ऊंचाई पर स्थित गुरुद्वारा साहिब के कपाट सर्दियां बीतने पर 5 महीने बाद खुलेंगे। कपाट बंद करने से पहले सुबह श्री सुखमणि साहिब का पाठ हुआ। इसके बाद संगतों ने गुरुघर में शबद कीर्तन का आनंद लिया।
पहाड़ों पर मौसम सुहावना हो गया है बर्फबारी ने मौसम में सर्दी भी बढ़ा दी है,