रिपोर्ट _ कृष्णा रावत डोभाल
देहरादून , उत्तराखंड में कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने विधानसभा बजट सत्र के दौरान की गई विवादित टिप्पणी के चलते इस्तीफा दे दिया है। इसके बाद से राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। उन्होंने अपने इस्तीफे में कहा कि जिस तरह से वातावरण बनाया गया उससे आहत हैं। उनके इस्तीफे के बाद से राज्य में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है।
कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने इस्तीफा दिया है। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से वातावरण बनाया गया। आज साबित करना पड़ रहा है कि उत्तराखंड के लिए योगदान दिया। राज्य आंदोलन में लाठियां खाईं। ऐसे व्यक्ति को टारगेट बनाया जा रहा है। आहत हूं, ऐसे में मुझे इस्तीफा देना पड़ रहा है।
इसके बाद से राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। प्रेम चंद अग्रवाल ने आनन-फानन में प्रेस कान्फ्रेंस बुलाई थी। बता दें कि विधानसभा के बजट सत्र में इनकी एक विवादित टिप्पणी के बाद राज्य के कई हिस्सों में विरोध हुआ था।