उत्तराखंडदेहरादून

पुलिस को मिली कामयाबी चोरी और चैन स्नैचिंग का मास्टरमाइंड पकड़ा गया

ऋषिकेश पुलिस द्वारा 4 अपराधिक मामलो का किया खुलासा,महिला से चैन स्नैचिंग, युवती से छेड़छाड़ एवं मोटरसाइकिल चोरी करने वाला एवं पूर्व से ही स्कूटी चोरी के थे अपराधिक मामले, शातिर अपराधी को गिरफ्तार कर किया चोरी का सभी माल बरामद, अपराधी पर पूर्व में भी है 7 मुकदमे दर्ज

रिपोर्ट_ कृष्णा रावत डोभाल

ऋषिकेश  , कोतवाली पुलिस द्वारा महिला से चैन स्नैचिंग सहित युवती से छेड़छाड़ और मोटरसाइकिल चोरी करने के आरोप के साथ ही पूर्व में भी स्कूटी चोरी और अन्य कई मामलों में वांछित शातिर अपराधी युवक को गिरफ्तार किया गया है।

ऋषिकेश थाना प्रभारी रवि कुमार सैनी ने बताया कि बीती 7 जून 2022  शशि रावत पत्नी राकेश रावत गीता नगर गली नंबर 14 ऋषिकेश देहरादून के द्वारा कोतवाली ऋषिकेश पर एक लिखित तहरीर दी गई कि दिनांक 7 जून 2022 को मेरी सास  विमला देवी सुबह लगभग 7:30 बजे कुत्ते को घुमाने गीता नगर हमारे घर के पीछे नए रेलवे ट्रैक पर जा रही थी तभी गली नंबर 1 गीता नगर के सामने स्थित नए रेलवे ट्रैक पर पटरी पर एक अज्ञात व्यक्ति ने पीछे से आकर उनकी गले की सोने की चेन छीन ली। उक्त मामले की ऋषिकेश पुलिस द्वारा संबंधित धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया गया था।

दूसरा मामले में 3 जून 2022 को एक युवक द्वारा कोतवाली ऋषिकेश पर एक लिखित तहरीर दी गई कि मेरी बहन दिनांक 13 जून 2022 को घर से ट्यूशन पढ़ने के लिए दोपहर 2:45 बजे इंदिरानगर जा रही थी मेरी बहन ने मुझे बताया कि जब वह टीएचडीसी कालोनी के पास पहुंची तो एक लड़का जिसने मुंह पर कपड़ा बांध रखा था तो उसने उसका रास्ता रोक लिया तथा वह उसे जबरदस्ती खींचकर खंडहर की तरफ ले जाने लगा तभी वह चिल्लाई उसके चिल्लाने की आवाज सुनकर एक दंपत्ति बाहर आए तथा उसके पास गए तो वह लड़का मौके से भाग गया मेरी बहन ने यह भी बताया कि उस अज्ञात लड़के ने उसके साथ मारपीट भी की है जिससे उसके हाथ और मुंह पर चोट आई है,

लड़के के इरादे गलत थे तथा उसने मेरी बहन का हाथ पकड़ कर खींच कर उसकी लज्जा भंग की है। उपरोक्त  आरोप के आधार पर ऋषिकेश कोतवाली में संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया था।

जबकि तीसरा मामला 16 जून  को शुभम नेगी पुत्र धूम सिंह नेगी ग्राम खेड़ा घाट पोस्ट धुआंदार जिला टिहरी गढ़वाल के द्वारा कोतवाली ऋषिकेश पर एक लिखित तहरीर दी गई कि दिनांक 15 जून 2022 को कोयल घाटी कोयल ग्रांड होटल के गेट से मेरी गाड़ी रजिस्ट्रेशन नंबर UK07 8471 चोरी हो गई है मैं कोई ग्रांड होटल में ही काम करता हूं मैंने अपनी गाड़ी होटल के बाहर खड़ी की थी। तहरीर के आधार पर कोतवाली ऋषिकेश में संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है

Related Articles

Back to top button