उत्तराखंडउधमसिंह नगरएक्सक्लूसिवक्राइमलेटेस्ट कवरेज

बाबा तरसेम के दोषी पुलिस गिरफ्त में

उधम सिंह नगर के श्री नानकमत्ता साहिब के डेरा कार सेवा प्रमुख बाबा तरसेम सिंह हत्याकांड के साजिशकर्ता पुलिस की गिरफ्त में 

 

रिपोर्ट _कृष्णा रावत डोभाल

उधम सिंह नगर, उधम सिंह नगर में 28 मार्च को श्री नानकमत्ता साहिब के डेरा कार सेवा प्रमुख बाबा तरसेम सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। हत्‍या के आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर उधम सिंह नगर पुलिस की 12 टीमें 5 राज्यों में लगी हुई थी।गुरुद्वारा श्री नानकमत्ता साहिब के कारसेवा प्रमुख बाबा तरसेम को लंगर हॉल के परिसर में सुबह लगभग 6 से 7 बजे के बीच बाइक सवार हमलावरों ने गोली मार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था। उपचार के दौरान जाते समय रास्ते में बाबा ने दम तोड़ दियाा था।

उधमसिंहनगर पुलिस ने बाबा तरसेम की हत्या में षड्यंत्र रचने वाले चार लोगों को गिरफ्तार किया है पुलिस के अनुसार गिरफ्तार लोगो ने शूटरों को सुपारी के साथ अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराई थी डेरे पर वर्चस्व के लिए इन लोगो ने बाबा तरसेम सिंह की हत्या कराई थी हालांकि घटना को अंजाम देने वाले बदमाश पुलिस की गिरफ्त से बाहर है पुलिस ने फरार बदमाशों पर पचास हजार का ईनाम घोषत कर दिया।

सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पंजाब निवासी सर्वजीत सिंह और अमर जीत सिंह रायफल से हत्या करते दिखाई दिए थे जिस पर एसएसपी डॉ मंजूनाथ टीसी ने दोनो बदमाशों की धरपकड़ को 11 टीमो का गठन किया था जिस पर पुलिस ने सर्विलांस की मदद से दोनो शूटरों की मदद करने वालो के नज़दीक पहुच गयी पुलिस के अनुसार ग्राम कबीरपुर थाना निगोही जिला शाहजहांपुर के रहने वाले दिलबाग सिंह पुत्र लक्ष्मण सिंह,थाना तिलहर निवासी हरमिंदर सिंह पुत्र मलकीत सिंह ,बलकार सिंह पुत्र दर्शदा निवासी थाना करेली जिला पीलीभीत ने डेरे में वर्चस्व के लिए बाबा तरसेम सिंह के हत्या कराई थी पुलिस के अनुसार इन लोगों ने दोनों शूटर सर्वजीत सिंह और अमरजीत सिंह को बाबा तरसेम सिंह की हत्या करने के लिए 10 लाख रुपए में हायर किया था जिसमें से एडवांस में इन्होंने 160000 रुपए दोनों शूटरों को दे दिए थे बाबा तरसेम सिंह की हत्या करने के बाद दोनों बदमाश दिलबाग सिंह के पास पहुचे जहां से इन लोगो ने बदमाशों को बकाया पांच लाख रुपए दे दिए और फरार करने में बदमाशों की पूरी मदद की थी।

एक नजर अब तक कारवाही पे ..

10 लाख रुपए में हुआ था बाबा तरसेम सिंह की हत्या का सौदा
यूपी के शाहजहांपुर में की गई बाबा की हत्या की प्लानिंग
साजिशकर्ताओं ने पेशेवर बदमाशों को दी हत्या की सुपारी
पहले हत्यारे सरवजीत पर कई राज्यों में हैं 13 केस
दूसरे हत्यारे अमरजीत उर्फ बिट्टू पर दर्ज है हैं पांच केस
पुलिस ने चार साजिशकर्ताओं को किया गिरफ्तार
शाहजहांपुर से साजिशकर्ता को दिलबाग सिंह को किया गिरफ्तार
बाबा तरसेम सिंह का करीबी भी अमनदीप साजिश में था शामिल
अमनदीप ने दी हत्यारों को बाबा के रूटीन की जानकारी
हत्या के मामले में दर्ज है पांच लोगों के नाम नामजद FIR
रिटायर्ड IAS अधिकारी हरबंस चुघ पर FIR हुई है दर्ज
नानकमत्ता के प्रधान हैं‌ रिटायर्ड IAS हरबंस चुघ
तराई सिख संघ के अध्यक्ष प्रीतम सिंह संधू के खिलाफ भी FIR
यूपी नवाबगढ़ के जत्थेदार बाबा अनूप सिंह के नाम पर भी है FIR

पुलिस के अनुसार डेरे के ही अमनदीप सिंह उर्फ काला निवासी बराजगत थाना अमरिया जिला पीलीभीत ने दोनों शूटरों को बाबा तरसेम सिंह की लोकेशन की जानकारी दी और दोनो बदमाशों ने दिनदहाड़े घटना को अंजाम दिया और फरार हो गए।

पुलिस के अनुसार दोनो बदमाश 19 मार्च को नानकमत्ता आ गए थे और गुरुद्वारे की सराय में कमरा नम्बर 23 में में रह रहे थे और बाबा तरसेम सिंह के बारे में जानकारी एकत्र कर रहे थे मदद करने वाले दिलबाग सिंह ,हरविंदर सिंह, बलकार सिंह के खिलाफ कई संगीन धाराओं में मुकदमे दर्ज है।एसएसपी डॉ मंजूनाथ ने कहा पुलिस अब भी अन्य पहलुओं पर भी जांच में लगी हुई है और फरार बदमाशों की जल्द गिरफ्तारी की जाएगी पुलिस ने इस मामले में प्रयोग की गई दो स्विफ्ट कार UK06 Y 1476 और UP 27 BK 9099 और दो मोबाइल बरामद की है

Krishna Rawat

Journalist by profession, photography my passion Documentaries maker ,9 years experience in web media ,had internship with leading newspaper and national news channels, love my work BA(Hons) Mass Communication and Journalism from HNBGU Sringar Garhwal , MA Massa Communication and Journalism from OIMT Rishikesh

Related Articles

Back to top button
Translate »