पीएम का कुमाऊ दर्शन शुरू
कुमाऊं के पर्यटन को नजर में रखते हुए प्रधानमंत्री मोदी का कुमाऊं दौरा, कुमाऊं क्षेत्र के पर्यटन स्थल को मिलेगी नई पहचान
रिपोर्ट _कृष्णा रावत डोभाल
देहरादून, देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कुमाऊं दौरा आज शुरू हो गया है , दिन भर कुमाऊं के पर्यटन स्थलों के साथ-साथ सीमांत क्षेत्र भी मीडिया में छाया रहेगा नरेंद्र मोदी के दौरे से पहले ही सारी तैयारी को उत्तराखंड सरकार और प्रशासन ने चाक चौबंद कर दिया था , सुरक्षा के साथ-साथ सौंदर्य का भी पूरा ख्याल रखा गया है अपने इस दौर में नरेंद्र मोदी उत्तराखंड के कुमाऊं क्षेत्र के धार्मिक पर्यटन को नई पहचान देंगे साथ ही सीमांत क्षेत्र पिथौरागढ़ में जनसभा करेंगे जिसमें विकास की कई योजनाओं की घोषणाएं भी हो सकती है , प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कुमाऊं का यह दौरा कैसा रहेगा , कौन-कौन सी जगह पर प्रधानमंत्री जाएंगे और क्या-क्या कार्यक्रम रहने वाले हैं आइए अब विस्तार से नजर डालते हैं……
एक नजर पीएम के कार्यक्रम पर…
जॉलीकांग पहुंचें पीएम नरेंद्र मोदी
जॉलीकांग में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भव्य स्वागत हुआ, इसके बाद पीएम मोदी
पार्वती कुंड में पूजा अर्चना करेंगे और
आदि कैलाश के दर्शन भी करेंगे ।
9.30 बजे गुंजी गांव पहुंचेंगे पीएम मोदी
गुंजी में स्थानीय लोगों से बातचीत करेंगे और यहां के उत्पाद, खेती और समस्याओं पर बातचीत करेंगे। इसके बाद गुंजी में ही सेना, आईटीबीपी और बीआरओ के जवानों से भी मिल कर प्रधानमंत्री जवानों का हौसला अफजाई करेंगे और बातचीत करके इस भौगोलिक क्षेत्र की पूरी जानकारी लेंगे।
इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 बजे अल्मोड़ा के जागेश्वर धाम पहुंचेंगे , यहां के पौराणिक मंदिर में पूजा अर्चना और दर्शन करेगे।
2.30 बजे पिथौरागढ़ पहुंचेंगे प्रधानमंत्री और सीमांत छेत्र में जनता को संबोधित करेंगे ,पिथौरागढ़ में पीएम की बड़ी जनसभा का कार्यक्रम है। इस जनसभा में उत्तराखंड के लिए विकास योजना के लिए मोदी मंच से 4200 करोड़ की विकास योजनाओं की घोषणा करेंगे साथ ही
कई योजनाओं का शिलान्यास भी करेंगे ।
सीएम धामी के ड्रीम प्रोजेक्ट मानसखंड को लेकर बड़ी घोषणा की भी उत्तराखंड सरकार उम्मीद लगाई बैठी है जिसके अंतर्गत मानसखंड में शामिल सभी मंदिरों का होगा कायाकल्प होगा।