शीत लहर की चपेट में तीर्थ नगरी
शीतलहर की चपेट में मैदानी इलाके ऋषिकेश हरिद्वार उधमसिंह नगर हल्द्वानी सहित सभी मैदानों में छाया गहरा कोहरा , कोहरे की वजह से विजिबिलिटी कम वाहनों की रफ्तार पर लगी रोक , कड़ाके की सर्दी हवाओं ने बढ़ई मुसीबत
रिपोर्ट _कृष्णा रावत डोभाल
ऋषिकेश , पहाड़ों पर बारिश ना होने के चलते मैदानों में मुसीबत बढ़ती जा रही है हालत ये है कि शीतलहर की चपेट में मैदानी इलाके आ गए है, ऋषिकेश ,हरिद्वार ,उधमसिंह नगर ,हल्द्वानी सहित सभी मैदानों में गहरा कोहरा छाने लगा है , कोहरे की वजह से विजिबिलिटी कम हो गई है जिसके कारण वाहनों की रफ्तार पर ब्रेक लगन शुरू हो गया है, कड़ाके की सर्दी हवाओं ने आम जीवन पर असर डालना शुरू कर दिया है , बच्चों सहित बड़ों में खांसी जुखाम जैसी समस्याएं बढ़ती जा रही है।
मौसम विभाग ने अगले 48 घंटे के लिए शीतलहर का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के मुताबिक ऊधमसिंहनगर और हरिद्वार जिलों में जबरदस्त ठंड पड़ने के साथ ही कोहरे की संभावना है।शासन, जिला प्रशासन से अनुरोध किया गया है कि दोनों जिलों में रैन बसेरों की पर्याप्त व्यवस्था करने के साथ ही अधिक से अधिक अलाव जलाए जाएं। साथ ही लोगों से अपील की गई है कि लंबे समय तक ठंड में बाहर न रहे।ऊधमसिंहनगर के पंतनगर में जहां मंगलवार को दिन में अधिकतम तापमान गिरकर 11.5 डिग्री पहुंच गया, जो सामान्य से आठ डिग्री कम था। हरिद्वार के रुड़की में अधिकतम तापमान 12 डिग्री रहा। दिन के अधिकतम तापमान में गिरावट के चलते इन शहरों में लोगों को जबरदस्त शीतलहर का सामना करना पड़ रहा है। वहीं, सोमवार रात को न्यूनतम तापमान पंतनगर में 5.2 और रुड़की में 7.5 डिग्री सेल्सियस रहा था।राजधानी दून में बुधवार को आसमान में आंशिक बादल छाए रहने के साथ ही हल्का कोहरा पड़ने की संभावना है। राजधानी और आसपास के इलाकों में अधिकतम तापमान 23 डिग्री और न्यूनतम छह डिग्री के आसपास रहने की संभावना है। प्रभारी जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी प्रतीक जैन ने कक्षा एक से 12 तक के सभी सरकारी व गैर सरकारी विद्यालयों, आंगनबाड़ी और मिनी आंगनबाड़ी केंद्रों में बुधवार और बृहस्पतिवार को अवकाश घोषित कर दिया है।
उन्होंने बताया कि मुख्य शिक्षा अधिकारी केके गुप्ता के प्रस्ताव पर 30 और 31 दिसंबर को विद्यालयों के समय में भी बदलाव किया गया। स्कूलों का संचालन सुबह 10 बजे से 3:30 बजे तक होगा। अभी तक स्कूल सुबह 9:30 बजे लग रहे थे।