आचार संहिता से पहले मुख्यमंत्री धामी दिल्ली रवाना
दिल्ली में केंद्रीय मंत्रियों, पार्टी पदाधिकारियों से मीटिंग का प्रोग्राम , अच्छी खबर के इंतजार में कार्यकर्ता
रिपोर्ट _कृष्णा रावत डोभाल
देहरादून, लोक सभा चुनाव के लिए आज तारीख तय होने की उम्मीद है दिल्ली और देहरादून में चुनाव आयोग की प्रेस कान्फ्रेस होने जा रही है, प्रदेश में मुख्यमंत्री सहित सभी जनप्रतिनिधि लोकार्पण शिलान्यास में लोक लुभावन योजनाओं और पेंडिंग पड़े कार्यो को शिलान्यास और लोकार्पण के माध्यम से निपटाने में लगे हैं।
ऐसे में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का दिल्ली दौरा नई संभावनाओं को ध्यान में रख कर किया जा रहा है जानकारी के अनुसार सीएम दिल्ली में वरिष्ठ नेताओं, संगठन से जुड़े नेताओ सहित केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात करेंगे।
कुछ रुकी परियोजनाओं के बारे में बात होगी और लोकसभा चुनाव की तैयारी और सरकार के एफर्ट के बारे बातचीत होगी।
कई विभागों ने सदस्य नामित किए जा रहे और अभी कई निगम और समितियों के मुखिया भी दर्जाधारी के इंतजार में उनको भी उम्मीद है दिल्ली से जल्द ही अच्छी खबर मिलने की। चुनाव सर पर है कार्यकर्ताओं को अभी तक सेट नहीं किया गया है।