लैंडस्लाइड की चपेट में आए लोग
बड़ी खबर _ आसमान से बरस रही बारिश का कहर पहाड़ों पर जारी ,गौरीकुंड डाट पुलिया के समीप भूस्खलन, 10 से 12 लोगों के दबे होने की सूचना
रिपोर्ट _कृष्णा रावत डोभाल
रुद्रप्रयाग, पहाड़ों पर हो रही बारिश से जहां एक और पान जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है वहीं दूसरी ओर आपका कहा ना खत्म नहीं हो रहा है , भूस्खलन रोज ही मुसीबतें बड़ा रहा है ताजा हादसा आज सुबह से लगातार हो रही बारिश के चलते रुद्रप्रयाग जिले में हुआ है जहां पर गौरीकुंड डाट पुलिया के पास भूस्खलन होने से दो दुकान और एक खोखा बह गया है 10 से 12 लोगों के दबे होने की सूचना है, अब खबर विस्तार से..
श्रीकेदारनाथ धाम यात्रा के मुख्य पड़ाव गौरीकुंड में डाट पुलिया के समीप गत देर रात्रि करीब 11 बजकर 30 मिनट पर भूस्खलन होने के कारण दो दुकाने और एक खोखा बह गया है।
एनडीआरफ एसडीआरएफ मौके पर है, सेक्टर अधिकारी गौरीकुंड द्वारा बताया गया कि उनमें कुछ आदमियों की होने की सूचना है, आपदा प्रबंधन अधिकारी व डीडीआरएफ टीम मुख्यालय मय उपकरण सहित घटनास्थल पर देर रात को पहुंच गई थी। भारी बारिश एवं ऊपर से बोल्डर गिरने केकारण सर्च & रेस्क्यू कार्य रात्रि को रोक दिया गया है। सुबह होने पर सर्च अभियान शुरू कर दिया गया है।
सभी टीमें मौके पर उपस्थित हैं जिसमें डीडीआरफ, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, वाईएमएफ, पुलिस तहसील उखीमठ, तहसीलदार शामिल हैं । केदारघाटी में देर रात से बारिश जारी है।
जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने बताया कि 10 से 12 लोगों के लापता होने की संभावना है। सर्च अभियान चल रहा है।