आज लक्ष्मण झूला थाने पहुंचकर क्या बोले पुलकित के पिता
बिग ब्रेकिंग _ अंकिता मर्डर केस अंकिता हत्याकांड के मुख्य आरोपी पुलकित आर्य के पिता आज पहुंचे लक्ष्मणझूल थाना। पुलिस द्वारा जप्त की गई गाड़ी को छुड़ाने पहुंचे थे विनोद आर्य
रिपोर्ट _ कृष्णा रावत डोभाल
ऋषिकेश, अंकिता मर्डर केस के मुख्य आरोपी पुलकित आर्य के पिता पूर्व बीजेपी नेता और स्वदेशी फार्मेसी के मालिक विनोद आर्य अचानक ही लक्ष्मण झूला थाने पहुंचे और यहां पहुंचे और यहां पहुंच कर जप्त गाड़ी को छुड़ाने की बातचीत पुलिस प्रशासन से करी , ऐसे में पहले से मौजूद मीडिया कर्मियों के सवालों से बचते हुए विनोद आर्य ने कहा कि उन्हें भारतीय कानून पर पूरी आस्था है , मामला कोर्ट में चल रहा है अगर उनके बेटे पुलकित ने गलत किया होगा तो कानून उसको सजा देगा , जब मीडिया ने उनसे वीआईपी गेस्ट के बारे में पूछा तो विनोद आर्य चलते बने , बोले कि मुझे इस बारे में कुछ नहीं पता पूरा मामला कोर्ट में चल रहा है अब जो करेगा कानून करेगा।
गौरतलब है कि विनोद आर्य पूर्व में भाजपा सरकार में राज्य मंत्री रह चुके हैं जिन्हें अंकिता मर्डर केस के बाद भाजपा से निष्कासित कर दिया गया था , वन्तरा रिसोर्ट में स्वदेशी फार्मेसी की फैक्ट्री काफी सालों से चल रही है जिसके मालिक विनोद आर्य है जिसमें बाद में आगे के पोर्सन पर उनके बेटे द्वारा एक लग्जरी रिजॉर्ट खोल दिया गया था ।