हमारी सीमाएं पीएम मोदी के कारण सुरक्षित हैं–योगी आदित्यनाथ
कश्मीर से धारा 370 समाप्त हुई, पौड़ी सीट पर अनिल बलूनी के लिए वोट की अपील
रिपोर्ट _कृष्णा रावत डोभाल
श्रीनगर गढ़वाल, लोक सभा चुनाव में स्टार प्रचारक के रूप में योगी आदित्य नाथ श्रीनगर गढ़वाल में चुनावी जनसभा को संबोधित करने पहुंचे।इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि आज मुझे अपनी जन्म भूमि की लोकसभा सीट पर संवाद करना का मौका मिला है। यहां का संवाद मेरे लिए आत्म साक्षात्कार होता है। यहां के कण-कण में शंकर का वास है ।
अपने संबोधन की शुरुआत उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गंगा मया की जय बद्रीनाथ केदारनाथ भगवान की जय, धारी देवी की जय के साथ शुरू की।
योगी ने सभी का स्वागत करते हुए कहा कि पूर्वोत्तर राज्य की स्थिति बदली आज राज्यवासियों को गर्व
बीते 10 साल भाजपा सरकार में पहाड़ की कनेक्टिविटी में बड़ा सुधार हुआ है, साथ ही इसका सीधा फायदा यहां आने वाले तीर्थ यात्रियों को हुआ है चारधाम यात्रा से उत्तराखंड का विकास हो रहा है।
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई ने शुरुवात करी अपने कार्यकाल में 6 एम्स का निर्माण किया जिसमे से एक उत्तराखंड मे बेहतरीन सेवाएं दे रहा है और पीएम मोदी ने इसको विस्तार देते हुए 15 एम्स का निर्माण किया ,स्वास्थ व्यवस्था सुधरने के साथ ही, एनआईटी, आईआईटी का निर्माण भी शिक्षा व्यवस्था सुधारने के लिए हुआ।
कांग्रेस पर कसा तंज …
योगी आदित्य नाथ ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि राम को न मानने वाले आज राम को मानने लगे ।
दस सालों में हमने बदलते भारत को देखा….
सीएम योगी आदित्यनाथ ने श्रीनगर गढ़वाल में कहा कि आज भारतीय जहां भी जाता है लोग उसे सम्मान से देखते हैं।पहला सीडीएस उत्तराखंड ने देश को दिया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के समय में 150 जिलों में नक्सलवाद था। आज देश के तीन या चार जिलों में है। उन्होंने कहा कि तीसरा मौका देकर देंखे तीसरे कार्यकाल में ये भी खत्म कर देंगे।
देश की सुरक्षा के लिए अपनी जवानी न्योछावर करता है उत्तराखंड …
सीएम योगी ने कहा कि उत्तराखंड देश की सुरक्षा के लिए अपनी जवानी लगाने वाला प्रदेश है।उन्होंने कहा कि आज हमारी सीमाएं मोदी के नेतृत्व में सुरक्षित है। कश्मीर में आंतकवाद की समस्या का समाधान हो गया है। धारा 370 हटाने के बाद जम्मू कश्मीर में परिवर्तन आया है।
पहाड़ में बढ़ी है कनेक्टिविटी___
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ श्रीनगर में कहा कि पहाड़ में कनेक्टिविटी बढ़ी है यहां अब सुविधाएं मिल रही हैं। रेल सुविधा के साथ ही उत्तराखंड में सड़कें बन रही हैं। आज आधे घंटे में केदारनाथ और बद्रीनाथ पहुंच सकते हैं। मेरा बचपन यहां गुजरा है। पहले दो या तीन किमी चलकर पानी लाते थे आज हर घर नल से पानी मिल रहा है। ईंधन के लिए लकड़ी लानी पड़ती थी लेकिन भाजपा आज सिलेंडर दे दिए गए हैं। उत्तराखंड में विकास की धारा बही है।
गौरतलब है कि श्रीनगर गढ़वाल के साथ साथ सीएम योगी की देहरादून और रुड़कीमें भी आज जनसभा है।