उत्तराखंडदेहरादूनराजनीतिलेटेस्ट कवरेज

विधानसभा सत्र में विपक्ष ने दिखाए तेवर

राज्यपाल का अभिभाषण शुरू होते ही विपक्ष ने महंगाई के विरोध में काटा हंगामा , हरिद्वार ग्रामीण की विधायक अनुपमा रावत रावत बैठी धरने पर

 

रिपोर्ट_कृष्णा रावत डोभाल

देहरादून , उत्तराखंड विधानसभा का तीन दिवसीय सत्र में विपक्ष ने अपने तेवर दिखा दिए है  विपक्ष ने पहले दिन ही सदन में जमकर हंगामा काटा ,कांग्रेस विधायक अनुपमा रावत ने सदन में महंगाई का मुद्दा उठाया। सदन में सरकार की ओर से कोई जवाब ना मिलने के बाद विधायक अनुपमा रावत सदन से बाहर सीढ़ियों पर धरने पर बैठ गयी। उन्होने अपने दुप्पटे पर ही पेट्रोल-डीजल, रसोई गैस के बढ़ते दामों को लिखकर भाजपा पर जमकर निशाना साधा।

बता दें कि सदन में पहले दिन धामी सरकार नए वित्तीय वर्ष के पहले चार माह के लिए लगभग 21 हजार करोड़ रुपये का लेखानुदान पेश किया। इस संबंध में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी लेखानुदान प्रस्तुत करेंगे। अगले दिनों की कार्यसूची के लिए मंगलवार शाम को फिर से कार्यमंत्रणा समिति की बैठक होगी। सत्र के दौरान उत्तराखंड उद्यम एकल खिड़की सुगमता एवं अनुज्ञापन अध्यादेश और उत्तराखंड अग्निशमन एवं आपात सेवा अग्नि निवारण एवं अग्नि सुरक्षा संशोधन अध्यादेश विधेयक के रूप में प्रस्तुत किए जाएंगे।

Related Articles

Back to top button