उत्तराखंडदेहरादून

एक बार मौसम फिर होगा बेईमान

अगले 4 दिन बढ़ा सकता है मौसम राज्य के लोगों की मुश्किलें , मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

रिपोर्ट _ कृष्णा रावत डोभाल

 

देहरादून , उत्तराखंड में मौसम एक बार फिर मुश्किल हालात पैदा कर सकता है कुछ इस तरह का ही अनुमान है उत्तराखंड मौसम विभाग का , जिसके चलते मौसम विभाग में अगले चार दिन भारी बारिश का अलर्ट जारी कर दिया गया है । बता दे प्रशासन की नजर बारिश की स्थिति पर बनी हुई है। सचिव आपदा प्रबंधन डा रंजीत कुमार सिन्हा ने कहा कि सिंचाई विभाग उत्तराखंड, सिंचाई विभाग उत्तर प्रदेश, केंद्रीय जल आयोग व आपदा प्रबंधन विभाग के अधिकारी आपसी समन्वय के साथ बाढ़ प्रबंधन योजना पर कार्य करें ।

डा रंजीत कुमार सिन्हा ने कहा कि केंद्रीय जल आयोग की वेबसाइट में प्रमुख बड़ी नदियों के जलस्तर की रिपोर्ट प्रत्येक घंटे में अपडेट की जाए। उन्होंने केंद्रीय जल आयोग को कुमाऊं मंडल की प्रमुख नदियों में बाढ़ के पूर्वानुमान की व्यवस्था सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए।  सचिव आपदा प्रबंधन डा रंजीत सिन्हा ने राज्य के मैदानी क्षेत्रों में बाढ़ प्रबंधन योजनाएं बनाने के संबंध में बैठक की।

डा रंजीत सिन्हा ने कहा कि राज्य के पर्वतीय व मैदानी क्षेत्रों की नदियों के जल संग्रहण क्षेत्र में होने वाली वर्षा के साथ ही ऊपरी क्षेत्र में नदियों के जलस्तर व जल प्रवाह की जानकारी के आधार पर बाढ़ से प्रभावित हो सकने वाले मैदानी क्षेत्रों के लिए चेतावनी व्यवस्था को मजबूत किया जाए। इससे समय रहते प्रभावित होने वाले प्रभावितों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा सकेगा।

Related Articles

Back to top button