कांवड़ियों का ट्रक पलटा ,15 घायल एक की मौत की सूचना

रिपोर्ट _ कृष्णा रावत डोभाल
उत्तराखंड में आज सुबह कांवड़ियों के साथ हादसा हो गया। ट्रक में सवार होकर करीब 15 कांवड़ यात्री टिहरी से नरेंद्रनगर आ रहे थे कि अचानक ट्रक बीच सड़क पलट गया। हादसा ऋषिकेश गंगोत्री हाईवे पर जाजल फकोट के पास हुआ। ट्रक पलटने से उसमें सवार सभी 15 कांवड़ यात्री दब गए। हादसे में एक यात्री की मौत हो गई है और बाकी 14 घायल हैं, जिन्हें उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल में पहुंचाया गया है। डॉक्टरों ने 4 गंभीर घायलों को ऋषिकेश एम्स रेफर कर दिया है। हादसे की सूचना राहगीरों ने पुलिस को दी थी। पुलिस ने मौके पर आकर बचाव अभियान चलाया। लोगों के साथ मिलकर ट्रक के नीचे से घायलों को निकालकर अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों ने एक घायल को मृत घोषित कर दिया है। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी बृजेश भट्ट ने हादसे की पुष्टि की है और बताया कि कांवड़ यात्री ऋषिकेश से गंगोत्री जा रहे थे।