उत्तराखंडदेहरादूनलेटेस्ट कवरेज

फायर सीजन पर ठोस योजना बनाए अधिकारी _सीएम धामी

फायर सीजन पर मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को दिए निर्देश,वनग्नि की घटनाएं रोकने के लिए दीर्घकालीन योजना तैयार करने के आदेश 

 

रिपोर्ट _कृष्णा रावत डोभाल

देहरादून , जंगलों में लग रही आग के साथ फायर सीजन की शुरुवात हो गई है, सूरज की तपिश से पारा ऊपर चढ़ता जा रहा है जिस से तेज़ी से अलग अलग जगह वनग्नि की घटनाएं हो रही है।
 चुनाव निपटने के बाद आज सीएम धामी देहरादून पहुंचे और शासकीय आवास पर वनाग्नि की रोकथाम के लिए की जा रही तैयारियों के संबध में अधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान वनाग्नि रोकने के लिए दावानल की घटनाओं से प्रभावित जनपदों में जल्द ही नोडल अधिकारी नियुक्त किए जाने के निर्देश दिए। दावानल की घटनाओं को रोकने के लिए बारिश पर ही निर्भर नहीं रहा जा सकता है, इसके लिए दीर्घकालीन योजना तैयार करने के साथ ही फील्ड पर उतरने की ज़रूरत है।
अधिकारियों को निर्देशित किया कि जंगल में लगने वाली आग पर काबू पाने के लिए राजस्व पुलिस के साथ महिला मंगल दल, युवक मंगल दल, स्वयं सहायता समूहों एवं आपदा मित्रों का भी सहयोग लिया जाए।

Related Articles

Back to top button