उत्तराखंडऋषिकेशएक्सक्लूसिवएक्सक्लूसिव खबरेंक्राइमलेटेस्ट कवरेज
विधायक की गाड़ी पर चढ़ा युवक, जाम से परेशान युवक ने काटा हंगामा, अति उत्साह पड़ा भारी
रिपोर्ट _ कृष्णा रावत डोभाल
ऋषिकेश , ऋषिकेश का हृदय स्थल त्रिवेणी घाट रोड जाम और अतिक्रमण के चलते हर त्यौहार पर लाचार हो जाता है । हर तरफ हार्न और शोरगुल, ना ट्रैफिक व्यवस्था ना ही ट्रैफिक सेंस ऐसे में जल्दी से जल्दी निकलते हुए लोग और मुसीबत के रूप में त्रिवेणी घाट के लिए जाती बड़ी बड़ी गाडियां, ये तो बात हुई रोजमर्रा के हालात पर, अब बात करते है पुलिस की नाकामी, कम फोर्स और व्यवस्था की जो गाड़ियां आने पर लड़खड़ाने लगती है , ऐसा ही नजारा आज सुबह 8.30 का है जब जाम से नाराज युवक ने हंगामा शुरू कर दिया।
ऋषिकेश में नवरात्रे के पहले दिन त्रिवेणी घाट रोड पर जाम लग गया,जाम से परेशान युवक ने जमकर हंगामा काटा,
जाम में फंसी उत्तराखंड के बीजेपी विधायक की खाली गाड़ी के ऊपर चढ़ कर युवक हंगामा करने लगा , जब गाड़ी से नहीं उतरा लोगो ने विरोध के किया जिसके बाद पुलिस ने युवक को किया गिरफ्तार कर चौकी पर ले गई। बताया जा रहा है कि गाड़ी यमकेश्वर विधायक की थी जिसमें हंगामा के समय केवल ड्राइवर मौजूद था। लेकिन ऐसे में सवाल उठता है कि जाम का जिम्मेदार कौन है, क्यों एक युवक को अति उत्साह भारी पड़ गया । फैसला आपके पास है