रिपोर्ट _ कृष्णा रावत डोभाल
ऋषिकेश , शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर एक शिक्षक द्वारा समाज के परिदृश्य को अपनी कविताओं के माध्यम से सामने लाया गया है , जिसमें कवि ने कटाक्ष और व्यंग के माध्यम से वर्तमान परिदृश्य को उकेरा है , जी हां हम बात कर रहे हैं आवाज साहित्यिक संस्था के फाउंडर मेंबर अशोक क्रेजी की जो अपनी नई पुस्तक को लेकर सामने आए हैं ।
कवि लेखक वह पेशे से अध्यापक अशोक क्रेजी के एक काव्य संग्रह’ खामोश जल रहा हूँ ,का विमोचन प्रदेश के कबीना मंत्री व नरेंद्र नगर विधायक सुबोध उनियाल व प्रसिद्ध समाजसेवी ने चंद्रवीर पोखरियाल आशाराम व्यास, नगर पालिका अध्यक्ष रोशन रतूड़ी ने संयुक्त रूप से किया l
लेखन और काव्य के धनी अशोक क्रेजी युवावस्था से ही लेखन के धनी रहे, अध्यापन कार्य के साथ-साथ सामाजिक क्षेत्र में रुचि होने के कारण उनकी कविताओं में राजनीतिक व सामाजिक कटाक्ष के साथ- साथ साहित्य चिंतन का समावेश रहा है तथा जागरूक नागरिक की भांति उन्होंने त्वरित मुद्दों पर अपनी सीधी व सरल भाषा में रखने का प्रयास किया है, अशोक क्रेजी युवावस्था से ही कुशाग्र बुद्धि के धनी रहे, वह युवाओं में जोश जगाने का काम हमेशा करते रहें है l पुस्तक विमोचन के अवसर पर अशोक क्रेजी ने अपनी कविता खामोश जल रहा हूं का काव्य पाठ भी किया l
इस अवसर पर मुख्य अतिथि रूप में उपस्थित कबीना मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा कि आजादी की लड़ाई में भी कविताओं का महत्वपूर्ण योगदान रहा आज कविताओं के माध्यम से सामाजिक कुरीतियों को दूर एवं समाज को जागरूक किया जा सकता है l
कार्यक्रम में ढालवाला मुनिकीरेती नगरपालिका अध्यक्ष रोशन रतूड़ी,पूर्व अध्यक्ष शिवमूर्ति कण्डवाल,चन्द्रवीर पोखरियाल, आशाराम व्यास,डा0 सुनील थपलियाल,धनीराम बिंजोला, ललित मोहन रयाल प्रशासनिक अधिकारी उत्तराखंड सरकार,प्रबोध उनियाल,सतेंद्र चौहान,रामकृष्ण पोखरियाल, रमेश उनियाल,घनश्याम नौटियाल,दिनेश डबराल,मनीष डिमरी,कवि नरेंद्र रयाल,रमाबल्लभ भट्ट,सुदीप पँचभैया,रवि नौटियाल,राजेश्वर उनियाल, कविता कंडवाल, श्वेता भट्ट , किरण ,बीना जोशी,रोशनी राणा,नीमा पंवार,प्रतिमा रावत,रोशनी कुकरेती भगवान सिंह रावत आदि उपस्थित थे।