उत्तराखंडऋषिकेशदेहरादूनशिक्षा

अंकुर पब्लिक स्कूल ने धूमधाम से मनाया ग्रेजुएशन डे 

बच्चों ने बिखेरे संस्कृति के रंग , प्ले ग्रुप सहित बच्चों ने दिखाया है स्टेज पर अपनी प्रतिभा का लोहा , बच्चों को मिले ग्रेजुएशन सर्टिफिकेट

 

रिपोर्ट _कृष्णा रावत डोभाल

 

ऋषिकेश-अंकुर पब्लिक स्कूल में बेहद धूमधाम से ग्रेजुएशन डे मनाया गया। कार्यक्रम में बच्चों ने  एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक प्रस्तुति दी। ग्रेजुएशन डे प्रमाण पत्र प्राप्त करने के बाद बच्चों ने अपना कैप आसमान में उड़ा कर ग्रेजुएशन डे सेलिब्रेट किया। इस अवसर पर स्कूल के निदेशक वैभव सकलानी ने कहा कि बच्चों के मनोबल बढ़ाने में इस तरह के कार्यक्रम सहायक साबित होते हैं।


तीर्थ नगरी ऋषिकेश के अंकुर पब्लिक स्कूल में बेहद ही खूबसूरत नजारा देखने को मिला। जिसमें क्लास वन में प्रवेश कर रहें नन्हे-मुन्ने छात्रों का ग्रेजुएशन डे सेलिब्रेट किया गया। इसमें बच्चों ने जमकर अपने प्रतिभाओं का प्रदर्शन भी किया। इस ग्रेजुएशन डे सेलिब्रेशन में नन्हे-मुन्ने बच्चों के साथ साथ उनके माता-पिता भी मौजूद रहे। बच्चों के इस ग्रेजुएशन डे पर पेरेंट्स बहुत उत्साहित नजर आए और उन्होंने कहा कि यह बच्चों को आगे बढ़ने और जिंदगी में कुछ करने के लिए प्रेरित करने का एक बहुत ही अच्छा आयोजन है।स्कूल के निदेशक वैभव सकलानी ने बताया क हर बार यह कोशिश होती है कि बच्चों को उत्साहित करने के लिए कुछ नए तरीकों को अपनाया जाए जिससे वह अपने आने वाले भविष्य में कुछ सीख सकें।इस दौरान मुख्य अतिथि व्यापार मंडल के महामंत्री प्रतीक कालिया, लैफ्टिनेंट सीडीआर वर्तिका जोशी, मनस्वी संस्थान की संस्थापक अंकिता गुप्ता, ऋषिकेश इंटरनेशनल स्कूल के सचिव कैप्टन सुमंत डंग सहित हैड मिस्ट्रेस नवदीप कौर,अलीशा ओबरॉय,सपना पेटवाल, सुनीता सिंह,स्वाति शर्मा, चेष्टा बजाज,रितिका ओबरॉय,पूनम कुमाई,सुरभि नौटियाल, नीतिका सेंगर, वीना गुसाईं, सारिका सेठी,टिंवकल खन्ना, आशिमा, सविता, चारु,किट्टी, रूचि शर्मा, शुभम,सृष्टि, शिवानी, शगुन आदि  शिक्षिकाएं मोजूद रही।

Related Articles

Back to top button